यूपी से आ रही नशीली कफ सीरप की तस्करी रोकने सीएम योगी से मिले डिप्टी सीएम शुक्ल, जानिए किस बात पर बनी सहमति

Friday, 21 June 2024

/ by BM Dwivedi

रहिये अपडेट, रीवा। उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों के जरिए रीवा पहुंचने वाले नशीली कफ सीरप की तस्करी को रोकने के लिए उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने गुरुवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। दोपहर अचानक यूपी के सीएम से मिलने का कार्यक्रम तय होने के बाद त्योंथर से सीधे प्रयागराज पहुंचे और वहां लखनऊ जाकर मुलाकात की।

Read Alsow: Rewa: विद्युत बिल की वसूली करने गए बिजली कर्मचारी पर उपभोक्ता ने किया पथराव, फट गया सिर नशीली सामग्री को लेकर सख्ती करने की मांग 
इस दौरान उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने यूपी के सीएम को एक ज्ञापन भी सौंपा है। जिसमें कहा गया है कि खांसी की दवा के रूप में उपयोग होने वाली कई सीरप को नशे के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। जिस पर मध्यप्रदेश में प्रतिबंध होने की वजह से वह उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर, प्रयागराज आदि के रास्ते से तस्करी की जा रही है। रीवा सहित पूरे मध्यप्रदेश में कफ सीरप पर कार्रवाई के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें हर साल बड़ी मात्रा में करोड़ों रुपए की नशीली सामग्री जब्त की जा रही है। शुक्ला ने मांग उठाई है कि मध्यप्रदेश की तरह उत्तर प्रदेश में भी प्रतिबंध सख्त किए जाएं ताकि युवा पीढ़ी को नशे की प्रवृत्ति से बचाया जा सके।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved