Rewa News: लाखों की नशीली कफ सीरप की खेप जब्त, रीवा में इस वजह से प्रयागराज का सप्लायर बना रहा अपना नेटवर्क

Friday, 30 August 2024

/ by BM Dwivedi

रहिये अपडेट, रीवा। रीवा पुलिस ने नशीली कफ सीरप के अंतरराज्यीय गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है। तस्मरों से प्रारंभिक पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं। पुलिस अब गिरोह के सरगना तक पहुंचने में जुटी है। गिरोह के चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है, जिनकी निशानदेही पर दबिश देने के लिए टीमें भेजी गई हैं। जल्द ही नेटवर्क के अन्य आरोपियों का खुलासा होने की संभावना है। 

इसे भी पढ़ें : Rewa News: स्कूल प्रबंधन के एक आदेश से हिन्दू धर्म से जुड़े लोगों की भावनायें हुई आहत, बवाल मचने पर पुलिस ने दिया दखल

मुखबिर की सूचना पर की खेराबंदी
जानकारी के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर चाकघाट पुलिस ने प्रयागराज की ओर से आ रहे वाहनों की जांच शुरू की थी। इसी दौरान दो कारों में संदिग्ध रूप से सामग्री लदी हुई पाई गई, जांच में पता चला कि इसमें नशीली कफ सीरप थी। पुलिस ने दोनों वाहनों और उसमें लदी सामग्री को जब्त कर लिया है। जिसमें नशीली कफ सीरप की 16 पेटियां थीं जिसमें 1920 शीशी अवैध कफ सीरप बरामद हुई जिसकी करीब 3.26  लाख रुपए कीमत है। दोनों कार और मोबाइल सहित अन्य जब्त की गई सामग्री की कुल कीमत करीब 25.50 लाख रुपए बताई गई है। पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने इस वारदात का खुलासा करते हुए कहा है कि इनके नेटवर्क के अन्य ठिकानों का पता लगाया जा रहा है। 

इन्हें किया गया गिरफ्तार
रीवा में नशीली कफ सीरप की खपत को देखते हुए प्रयागराज के सप्लायर ने रीवा में कुछ दिन पहले ही सप्लाई शुरू की है। पुलिस ने जिन आरोपियों को पकड़ा है, उनमें राजू माझी उर्फ बृजेन्द्र(31) निवासी बरहा थाना खीरी प्रयागराज,  शशांक शेखर(26) निवासी कोरियान मोहल्ला धोबिया टंकी, हीरेन्द्र पटेल(26) गड्डी रोड लक्ष्मणपुर रीवा, सुमित सेन(30) कोरियान मोहल्ला धोबियाटंकी रीवा आदि शामिल हैं। 

इसे भी पढ़ें : IIT Delhi के सहयोग से रीवा में पीएम कालेज आफ एक्सीलेंस में एविएशन के बाद एआई का भी कोर्स प्रारंभ, कोर्स नि:शुल्क लेकिन...

पुलिस लिखे वाहन में तस्करी
पकड़े गए आरोपी इतने शातिर थे कि, पुलिस लिखे हुये वाहन में तस्करी कर रहे थे ताकि किसी को संदेह न हो। बताया जा रहा है कि आरोपियों में शशांक शेखर के पिता शत्रुघ्न भारती पुलिस में है इस कारण वाहन में लिखा था। पुलिस अधिकारियों द्वारा अब पता किया जा रहा है कि संबंधित पुलिसकर्मी कहां पर पदस्थ है। जरूरत पर उनसे भी पूछताछ की जायेगी।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved