Rewa News: रोजगार मेले में 4 कंपनियों ने 57 युवाओं को दिया ऑफर लेटर, एक मौका आज भी

Thursday, 1 August 2024

/ by BM Dwivedi


रहिये अपडेट, रीवा.
 बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जिला रोजगार कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें 108 बेरोजगार युवक-युवतियों ने अपना पंजीयन कराया। मेले में निजी क्षेत्र की शामिल चार कंपनियों ने 57 युवाओं का चयन कर उन्हें ऑफर लेटर प्रदान किया।  उप संचालक रोजगार अनिल दुबे ने बताया कि बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए नियमित रूप से रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इनमें निजी क्षेत्र की कंपनियां तथा संस्थाएं शामिल होकर युवाओं का चयन करती हैं। उप संचालक ने बताया कि आईसेक्ट एल एण्ड टी कंपनी में 15 युवाओं का चयन किया गया है। इसी प्रकार ग्रेट गेलियन बेंचर्स लिमि. आईसेक्ट द्वारा 9 युवाओं का तथा प्रगतिशील बायोटेक रीवा ने 21 तथा एचडीएफसी लाइफ  इंश्योरेंस कंपनी द्वारा 12 युवाओं का चयन किया गया। रोजगार मेले के आयोजन में जिला रोजगार कार्यालय के अधिकारियों, कर्मचारियों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


मऊगंज जिले में रोजगार मेला आज

मध्यप्रदेश संकल्प योजना के तहत मऊगंज जिले के बेरोजगार युवकों-युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिये शासकीय शहीद केदारनाथ महाविद्यालय मऊगंज में एक अगस्त को प्रात: 11 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक रोजगार मेला आयोजित किया गया है। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved