Rewa News: खुली नाली हादसे को दे रही आमंत्रण, सड़कों पर जगह-जगह जानलेवा गड्डे, जिम्मेदार बने अनजान

Thursday, 1 August 2024

/ by BM Dwivedi

रीवा. शहर के बस स्टैण्ड के पास एवं ज्योति स्कूल के ठीक सामने खुली नाली हादसे को आमंत्रण दे रही है। यहां स्कूली बच्चों के साथ ही वाहनों का लगातार आना-जाना होता है, जिससे नाली के इस बड़े से गड्ढें में गिरकर बच्चे कभी भी हादसे का शिकार हो सकते हैं। वहीं बीच सड़क पर खुली नाली पर निगम के जिम्मेदारों की नजर नहीं जा रही है। स्थानीय लोगों की मांग है कि कोई अनहोनी हो इसके पहले नाली को बंद कराया जाए। 

जगह-जगह जानलेवा गड्डे
वैसे तो रीवा के अनेक स्थानों में सड़क किनारे नाली, नाले खुले हुए हैं। सड़कों पर जगह-जगह जानलेवा गड्डे हैं। लेकिन नए बस स्टैण्ड के पास व ज्योति स्कूल के मुख्य गेट के दोनों ओर नगर पालिका निगम की गड़बड़ी के चलते नालियां खुली हुई हैं। जबकि इस स्कूल में हजारों बच्चे पढ़ते हैं। भीड़ के दौरान कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इसी तरह शहर के विभिन्न भागों में सड़क किनारे खुली नालियां नाले हैं। वार्ड नंबर 23 के अंधे मोड़ वाली पुलिया में अभी तक रेलिंग नहीं लगाई गई है। कॉलेज चौराहा से पीके स्कूल वाले फ्लाईओवर में भी बाइक और कार एक्सीडेंट के दौरान ऊपर से गिरकर हुई मौत के बाद भी व्यवस्था नहीं बनी है। समाजसेवी अजय खरे ने कहा कि उक्त खुली नाली को तत्काल बंद कराया जाना चाहिए। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved