Rewa News: जून 2025 में सीधी तक दौड़ेगी ट्रेन, रीवा से गोविंदगढ़ रेल मार्ग पूर्ण, अनुमति मिलते ही चलने लगेगी रेलगाड़ी

Thursday, 1 August 2024

/ by BM Dwivedi


रहिये अपडेट, रीवा। 
 उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि रीवा से गोविंदगढ़ तक का रेलमार्ग बन चुका है। इस मार्ग पर रेल चलाने के लिए रेलवे मंत्रालय को अनुमति पत्र भेजा जा चुका है। अनुमति प्राप्त होते ही रेल गोविंदगढ़ तक जाने लगेगी। वहीं गोविंदगढ़ से सीधी रेलमार्ग को आगामी वर्ष जून 2025 तक पूरा करा लिया जायेगा और 25 जून 2025 तक सीधी तक रेल पहुंच जायेगी। शुक्ल ने सतना से सिंगरौली रेल परियोजना की समीक्षा करते हुए यह जानकारी दी। रीवा कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में सांसद सीधी डॉ. राजेश मिश्रा, पश्चिम मध्य रेल की महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय सहित प्रशासनिक एवं रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें : Rewa News: देररात फूटी नहर, आधा दर्जन से अधिक गांवों में भरा पानी, बाढ़ से दहशत में आये लोग

विन्ध्य क्षेत्र की लाइफलाइन
बैठक में डिप्टी सीएम ने कहा कि यह महत्वपूर्ण परियोजना विन्ध्य क्षेत्र की लाइफलाइन है। इसके बन जाने से विन्ध्य का सीधा जुड़ाव कलकत्ता से हो जाएगा और यह क्षेत्र औद्योगिक कॉरिडोर से जुड़कर और अधिक प्रगति कर सकेगा। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रशासन व रेलवे के अधिकारी आपस में समन्वय बनाकर कार्य में आने वाली अड़चनों को दूर करें। शुक्ल ने कहा कि रेलवे मार्ग में आने वाली वन भूमि की उपलब्धता के लिए कार्रवाई करें ताकि सीधी से सिंगरौली मार्ग में आने वाली वन भूमि में रेलवे लाइन का काम आगे ढ़? सके। उन्होंने सभी टनल्स तथा नदियों में बनने वाले पुलों के टेण्डर कराकर कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए तथा सीधी के रेलवे स्टेशन निर्माण कार्य को तत्काल प्रारंभ कराने के लिए रेलवे अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि परियोजना के लिए चयनित भूमि में धारा 19 व धारा 23 के प्रकाशन की कार्रवाई कराकर शीघ्रता से संबंधितों को मुआवजा भुगतान सुनिश्चित कराएं। बैठक में सांसद मिश्रा ने सिंगरौली-भोपाल एवं सिंगरौली-दिल्ली रेल को प्रति दिवस चलाए जाने की मांग की। इस अवसर पर कलेक्टर प्रतिभा पाल, पुलिस अधीक्षक रीवा विवेक सिंह, पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रवीन्द्र वर्मा, डीआरएम विवेक शील, वन मण्डलाधिकारी रीवा एवं सीधी, अपर कलेक्टर सीधी सहित उपायुक्त राजस्व डीएस सिंहए व रेलवे के निर्माण शाखा के अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved