Rewa में दर्दनाक हादसा: बाईपास में पूरी रात शव को कुचलते रहे वाहन, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Thursday, 1 August 2024

/ by BM Dwivedi

रहिये अपडेट, रीवा। शहर के अजगरहा बाईपास में किसी वाहन की टक्कर से बस चालक की मौत हो गई। शव पूरी रात सड़क में पड़ा रहा जिसे वाहन कुचलते हुए निकलते रहे और किसी ने भी पुलिस को सूचना नहीं दी। सुबह जब स्थानीय लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी गई। वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। मामला विश्वविद्यालय थाने के अजगरहा बाईपास का है। चालक को टक्कर मारने वाला आरोपी वाहन समेत मौके से फरार हो गया। घटना के बाद किसी ने भी पुलिस को सूचना नहीं थी बल्कि उसके शव के ऊपर से वाहन गुजरते रहे जिससे उसका एक पैर और सिर बुरी तरह कुचल गया। सुबह स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव पूरी तरह से कुचल गया था और उसके टुकड़े पूरी सड़क में बिखरे थे। पुलिस ने शव के टुकड़ों को समेटकर कर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। प्रारंभिक जांच में पुलिस हादसे की आशंका जाता रही है।

इसे भी पढ़ें : Rewa News: रीवा में घर से स्कूल के लिए निकली छात्रा ने ओवरब्रिज से लगा दी छलांग, पुलिस को दिया बयान

अमरपाटन थाने के लालपुर का है मृतक

इस हादसे का शिकार हुए मृतक की पहचान बस चालक के रूप में हुई है। अमरपाटन थाने के लालपुर गांव के निवासी अन्नू उर्फ  अरुण पटेल पिता तीरथ प्रसाद (40) के रूप में हुई है। वे बुधवार की रात बस लेकर अमरपाटन से रीवा आए थे। 9.30 बजे बस को यार्ड में खड़ा कर वापस अपने घर जाने के लिए निकले थे लेकिन इस घटना का शिकार हो गए। बाईपास के पास कैसे पहुंचे यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।  वहीं इस घटना को लेकर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। उनका कहना था कि बेटे की हत्या कर शव बाईपास से फेंक दिया गया था जहां वाहनों ने उसे कुचल दिया है। इस घटना की निष्पक्ष जांच कराई जाए तो वास्तविकता सामने आ जाएगी। परिजनों द्वारा संदेह जताने पर पुलिस ने हत्या की संभावना पर भी जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के वास्तविक कारण सामने आएंगे। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved