रीवा। शासन की पुनर्घनत्वीकरण योजना के दायरे में शहर का रसिया मोहल्ला भी आया है। इस कारण यहां पर रहने वाले कई परिवारों को स्थान खाली करने का अल्टिमेटम प्रशासन की ओर से दिया गया है। एक ओर वहां पर मौजूद अन्य सरकारी भवनों को गिरा दिया गया है। साथ ही निजी भवनों को भी जल्द ही गिराए जाने के लिए कहा गया है। इस कारण वहां पर रहने वाले लोगों में मकान तोड़े जाने का भय बना हुआ है। रविवार को अवकाश होने की वजह से यहां पर रहने वाले लोगों ने कलेक्टर के सिविल लाइन स्थित बंगले पर पहुंचकर धरना दे दिया। बाहर सड़क पर धरना दिए जाने की जानकारी कलेक्टर प्रतिभा पाल को हुई तो उन्होंने नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला को संबंधित लोगों का ज्ञापन लेने उनसे संवाद करने का निर्देश दिया। कुछ ही देर के बाद नायब तहसीलदार सहित पुलिस बल भी पहुंचा और लोगों से शांति की अपील की गई। इस दौरान मांगों का ज्ञापन बस्ती वालों की ओर से अधिवक्ता नागेन्द्र सिंह गहरवार ने सौंपा। जिसमें कहा गया है कि बीते २६ सितंबर को कुछ लोग बस्ती में पहुंचे और खुद को तहसीलदार द्वारा भेजे जाने की बात करते हुए कहा कि सप्ताह भर के भीतर बस्ती खाली करो। ऐसे में यहां पर निवास करने वाले लोगों में डर बना हुआ है। इनकी मांग है कि शासन की योजना के तहत आवासीय पट्टा भी मिला हुआ है। ३० वर्ष की लीज पर दिया गया पट्टा कई लोगों का नवीनीकृत भी हो चुका है। वहीं अन्य कई के आवेदन अभी लंबित हैं। मांग उठाई गई है कि किसी भी स्थान से हटाने के लिए शासन द्वारा एक नियम निर्धारित है कि पहले विस्थापन की व्यवस्था बनाई जाए इसके बाद ही हटाया जाए। इस कारण उसी नियम के अनुसार विस्थापन और मुआवजा की व्यवस्था बनाई जाए।
भवन निर्माण कराने के बदले सौंपी गई तीन कीमती जमीन
रसिया मोहल्ले के लोग जहां पर बसे हैं, वहां पर आयुर्वेद विभाग, आबकारी विभाग और पशु चिकित्सा विभाग के भवन पहले से मौजूद थे। इसके साथ ही नगर निगम का सुलभ काम्पलेक्स भी है। साथ ही कई मकान भी पुनर्घनत्वीकरण योजना में शामिल किए गए हैं। इस कारण सरकारी भूमि पहले ही खाली कराई जा चुकी है, अब निजी मकानों को खाली कराया जा रहा है। यह भूमि ठेकेदार डीजेवीएम इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड को दी गई है। इस योजना के तहत ठेका कंपनी द्वारा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के पीछे डाक्टर्स क्वार्टर नौ मंजिल का बनाया जा रहा है। इस निर्माण के बदले में शासन ने ठेका कंपनी को रसिया मोहल्ला, बांसघाट के क्वार्टर्स और चिरहुला का कुक्कुट पालन केन्द्र भवन दिया गया है। अभी रसिया मोहल्ले में कब्जा दिया जा है। दो अन्य स्थानों पर भी जल्द ही कब्जा ठेकेदार को दिया जाएगा।
No comments
Post a Comment