मध्यप्रदेश में तीन हजार डाक्टरों के साथ 30 हजार स्वास्थ्य कर्मियों की होगी भर्ती, जानिये कब से शुरू होगी प्रक्रिया

Monday, 30 September 2024

/ by BM Dwivedi

रहिये अपडेट, रीवा। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने कहा है कि प्रदेश में बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। प्रदेश में 30 हजार नियुक्तियां स्वास्थ्य विभाग में होंगी, जिसमें तीन हजार डाक्टरों के पद भी भरे जाएंगे। रीवा में पत्रकारों को संबोधित करते हुए शुक्ला ने कहा कि पर्याप्त संख्या में डॉक्टर तथा पैरामेडिकल स्टाफ  मिल जाने पर जिला मुख्यालय के अस्पतालों और सामुदायिक तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की व्यवस्थाएं बेहतर होंगी। 

रीवा का सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल  उत्कृष्ट उपचार सेवाओं का केन्द्र बनता जा रहा है। यहां तीन गरीब महिलाओं का आयुष्मान योजना से हृदय की बायपास सर्जरी सफलतापूर्वक की गई है। मैंने इन महिलाओं से जब भेंट की तो उनके चेहरे के संतोष और कृतज्ञता के भाव छलक रहे थे। इस हास्पिटल में 150 से अधिक रोगियों की एन्जियोग्राफी, एन्जियोप्लास्टी हर माह होती है। करीब 25 करोड़ रुपए लागत की अस्पताल में एक अतिरिक्त कैथलैब मशीन शीघ्र ही उपलब्ध कराई जाएगी। कैंसर के उपचार के लिए 32 करोड़ रुपए की लागत से लीनेक और कैटस्कैन मशीनें मंजूर कर दी गई हैं। इससे कैंसर की जांच और उपचार की पूरी सुविधा रीवा में हो जाएगी। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि रीवा सहित प्रदेश के अन्य जिलों की स्वास्थ्य सुविधाएं सुधारने के लिए तेजी से काम हो रहा है। इस दौरान नगर निगम के स्पीकर व्यंकटेश पांडेय सहित अन्य मौजूद रहे। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved