रहिये अपडेट, डेस्क। केंद्र सरकार ने देश के बुज़ुर्गों को बड़ी सौगात दी है। केंद्र सरकार आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना देश के गरीब लोगों के लिए चलाती है, जिसके तहत इलाज के लिए प्रत्येक परिवार को 5 लाख रुपये का कवर दिया जाता है। केंद्र सरकार ने इसी योजना को विस्तार देते हुए अब वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी इसमें अलग से पांच लाख रुपये का कवर देने की घोषणा की है। आसान भाषा में समझा जाये तो अब 70 साल से अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिक चाहे उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति कुछ भी हो, वो इस योजना का लाभ ले सकेंगे. इस योजना के तहत आने वाले वरिष्ठ नागरिकों को अलग से कार्ड जारी किए जाएंगे। और आसान भाषा में बोला जाये तो परिवार के वरिष्ठ नागरिक जो पहले से ही आयुष्मान भारत योजना में कवर हैं, उन्हें अब खुद के लिए अलग से 5 लाख रुपये का टॉप-अप कवर मिलेगा, इसे वो परिवार के 70 साल से कम उम्र के दूसरे सदस्यों के साथ शेयर नहीं कर सकेंगे। इस योजना का लक्ष्य 6 करोड़ सीनियर सिटीजन वाले लगभग 4.5 करोड़ परिवारों को इसका लाभ देना है। ये योजना क्योंकि परिवार पर आधारित है इसलिए इसे शेयर्ड बेस्ड रखा गया है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इस योजना में शेयर्ड का मतलब है-वरिष्ठ नागरिकों के साथ साझा. उन्होंने कहा, " मान लीजिए किसी परिवार में 70 साल के दो सीनियर सिटिजन हैं तो पांच लाख का कवर इन दोनों के लिए होगा। इस पर और जानकारी देते हुए PIB यानि की प्रेस information ब्यूरो ने बताया की 70 साल और उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक जो पहले से ही केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ उठा रहे है जैसे की पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना, आयुष्मान केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल जैसी अन्य सार्वजनिक स्वास्थ्य बीमा योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं, वे अपनी मौजूदा योजना में बने रह सकते हैं या फिर सिर्फ आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का विकल्प चुन सकते हैं. यानी उनके पास इन दोनों में से किसी एक को चुनने का विकल्प होगा। ऐसा ही Private insurance का लाभ लेने वालों के साथ भी होगा यानि की वो भी किसी एक का ही लाभ उठा सकते हैं। आप को बता दें की ये स्कीम एक कैशलेस स्कीम है जिसमें मरीज के इलाज का खर्च केंद्र और राज्य सरकार उठाती हैं. मरीज सरकारी अस्पताल के साथ ही प्राइवेट अस्पताल में भी अपना इलाज करा सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन
अब आपको बताते हैं की इसके तहत आप लाभ कैसे पा सकते है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए नागरिकों को PM-JAY के तहत आयुषमान कार्ड के लिए आवेदन देना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यूज़र को आधार कार्ड, फोटो जैसे बेसिक डॉक्यूमेंट उपलब्ध करना होगा। पात्रता जांचने के बाद PMJAY.gov.in वेबसाईट पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं। वेबसाइट पर AABHA रजिस्ट्रशन बटन पर जायेंगे और आधारकार्ड की डिटेल को मेंशन कर देंगे। इसके बाद आपके नंबर पर एक OTP आएगा उसे दर्ज करे। आवेदन स्वीकार होने के लिए थोड़ा वेट करें। इसके बाद आप अपने आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड कर सकेंगे। उसी से आप कैशलेस सेवा का लाभ ले सकेंगे। इस स्कीम के बारे में और information देते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि बहुत जल्दी इस योजना की शुरुआत की जाएगी. उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों से अपील की है कि वो इसके लिए आवेदन करें। उन्होंने कहा, " ये बहुत ही एक बड़ा कार्यक्रम है. इसके लिए शुरुआती रकम 3,437 करोड़ रुपये रखी गई है. ये डिमांड बेस्ड स्कीम है, डिमांड बढ़ेगी तो फिर उसके हिसाब से आगे बढ़ेंगे." उम्मीद है आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी। ऐसे ही कंटेंट के लिए जुड़े रहें शब्द साँची के साथ। इसी के साथ ही सच्ची और निष्पक्ष पत्रकारिता को सपोर्ट करने के लिए हमें आप सुपर थैंक्स भी दे सकते हैं। धन्यवाद।
No comments
Post a Comment