Rewa News: डेंजर जोन पर स्थिर बाणसागर बांध का जलस्तर, पूरी क्षमता के अनुसार भरा

Monday, 23 September 2024

/ by BM Dwivedi

रहिये अपडेट, रीवा.  बाणसागर बांध इस वर्ष अपने जलभराव की पूरी क्षमता के अनुसार भर गया है। बांध के ऊपरी हिस्से में पानी की आवक की गति धीमी हुई है। जिसके चलते बांध के गेट भी बंद कर दिए गए हैं। इसके पहले सोन नदी में बांध का पानी छोड़ा जा रहा था। रविवार को बांध का जलस्तर ३४१.६४ मीटर पर दर्ज किया गया। यह जलस्तर बांध की अधिकतम सीमा वाला है। इस स्तर पर पानी पहुंचते ही डेंजर जोन का अलर्ट जारी किया जाता है। हालांकि बांध प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि बांध में पानी की ऊपरी आवक कम हो गई है। इस वजह से गेट बंद कर दिए गए हैं। अधिकारियों की ड्यूटी निगरानी के लिए लगाई गई है। इस सप्ताह फिर से बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। इस कारण रात्रि में भी यदि बारिश तेज होगी तो पानी छोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। पानी आवक के अनुसार ही यहां से पानी आगे के लिए छोड़ा जाएगा, अन्यथा की स्थिति में जब गेट बंद रहेंगे। बताया गया है कि बीते साल २०२३ में २२ सितंबर के दिन बांध का जलस्तर ३४१.३६ मीटर पर था। इस साल अच्छी बारिश की वजह से सितंबर के पहले सप्ताह में ही पानी पूरा भर गया है। हालांकि तेज बारिश की वजह से डेंजर लेवल तक पहुंचने से पहले ही अगस्त के आखिरी सप्ताह में भी बांध के तीन गेट खोले गए थे। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved