रीवा . रविवार 8 सितंबर को डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल को ब्रह्मशक्ति द्वारा ब्रह्मरत्न सम्मान से सम्मानित किया गया . रीवा शहर के विंध्या रिट्रीट में आयोजित समारोह में ब्रह्मकुल के श्रेष्ठजनों और विद्वानों की उपस्थिति में शुक्ल को यह सम्मान प्रदान किया गया. इस दौरान डिप्टी सीएम ने कन्यापूजन भी किया। ब्रह्मशक्ति द्वारा डिप्टी सीएम के सम्मान में उन्हें कामधेनु की एक प्रतिमा भेंट की गई . इस खास मौके पर रीवा सांसद भी बतौर अथिति के रूप में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि शोषितों और पिछड़ों का सत्कार करना ही एक ब्राह्मण का धर्म है. विंध्य रीवा की जनता सौभाग्यशाली है कि उसे एक ऐसा राजनेता मिला है जो उनके लिये योजनाएं बनाता है, शासन से स्वीकृत कराता है और उसे जमीन पर उतारते हुए निरंतर उनकी मॉनीटरिंग करता है, प्रशासन के मत्थे नहीं छोड़ता। प्रशासन भी ऐसे टेक्नोक्रेट मंत्री को बर्गला नहीं पाता। राजेन्द्र शुक्ल एकमात्र ऐसे योजनाकार जनप्रतिनिधि हैं जिनका मस्तिष्क हर समय कुछ न कुछ नया सोचता है। इस मौके पर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने उन्हें सम्मानित करने पर ब्रह्मशक्ति का धन्यवाद करते हुए अपना अनुभव साझा किया।
बता दें कि स्व डॉक्टर अनुराग मिश्रा द्वारा ब्रह्मशक्ति संगठन की नीव रखी गई थी . जो गरीब और आर्थिक रूप से असहाय लोगों की मदद करने का काम करता है। रविवार को आयोजित इस कार्यक्रम में ब्रह्मशक्ति समाज से जुड़े सैकड़ों सदस्य मौजूद रहे .

No comments
Post a Comment