Rewa Airport को वायु सेवा संचालन का मिला लाइसेंस, जानिए उतारे जा सकेंगे कितने बड़े स्तर के विमान

Tuesday, 10 September 2024

/ by BM Dwivedi

रहिये अपडेट, रीवा। रीवा के चोरहटा में नव निर्मित हवाई अड्डे में वायु सेवा संचालन की अनुमति मिली (Rewa Airport gets license to operate air services) गई है। इसके लिए सिविल एविएशन डीजीसीए की ओर से लाइसेंस जारी किया गया है। यहां पर अब एटीआर 72 जैसे बड़े विमानों को उतारा जा सकेगा। लाइसेंस की प्रक्रिया लंबे समय से चल रही थी। कुछ समय पहले ही आखिरी परीक्षण के लिए दिल्ली से भारतीय विमानन प्राधिकरण की ओर से टीम भेजी गई थी। इस हवाई अड्डे में सभी जरूरी शर्तों उपलब्ध पाई गई हैं। इसे हर मौसम में संचालन के अनुकूल पाया गया है। अब आदेश जारी कर दिया गया है। हवाई अड्डे की एआरईएफ  श्रेणी और अन्य विवरण इसके हवाई अड्डा मैनुअल में निहित प्रावधानों के अनुसार लाइसेंस की प्रक्रिया अपनाई गई है। आदेश में कहा गया है कि यह लाइसेंस हवाई अड्डे को सभी व्यक्तियों के लिए समान नियमों और शर्तों पर लैंडिंग और प्रस्थान के नियमित स्थान के रूप में उपयोग करने के लिए अनुमति दी गई है। साथ ही यह भी कहा गया है कि यदि विमान अधिनियम 1934, विमान नियम 1937 के प्रावधानों, या उक्त के तहत जारी किए गए किसी आदेश, निर्देश, आवश्यकताओं का कोई उल्लंघन होता है, तो लाइसेंस निलंबित या वापस लिया जा सकता है।  लाइसेंस में यह भी कहा गया है कि हवाई अड्डा सीएआर धारा 4 श्रृंखला बी भाग एक में परिभाषित डिजाइन मानदंडों और संदर्भ कोड 3सी को पूरा करता है और एटीआर 72 प्रकार या समकक्ष विमानों के संचालन के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह लाइसेंस आठ मार्च 2025 तक वैध रहेगा। इसके बाद फिर से लाइसेंस की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।  

अब लोकार्पण का इंतजार
रीवा एयरपोर्ट के लोकार्पण की भी तैयारी की जा रही है। इस संबंध में उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने कुछ दिन पहले ही अधिकारियों के साथ बैठक कर चर्चा की थी। माना जा रहा है कि पितृ पक्ष के पहले ही इसका लोकार्पण कराया जा सकता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर को भी संभावित तिथि मानी जा रही है। इसके लिए प्रधानमंत्री आफिस से भी अनुमति ली जानी है। यह भी कहा जा रहा है कि शुभ मुहूर्त में इसका लोकार्पण कराया जाएगा।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved