रहिये अपडेट, रीवा। विंध्य के सबसे बड़े अस्पताल एसजीएमएच में पूरे विंध्य क्षेत्र के लोग उपचार कराने के लिये आते हैं। लेकिन यहां पर आये दिन विवाद होते हैं। कभी सुरक्षाकर्मियों से तो कभी चिकित्सीय स्टाफ से। एसजीएमएच से संबद्ध गांधी मेमोरियल चिकित्सालय में सोमवार को गायनी वार्ड में सुरक्षाकर्मी व अटेंडर के बीच जमकर विवाद और मारपीट हुई। इस दौरान अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया। घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस दो युवकों को गिरफ्तार कर थाने ले आई। वहीं सुरक्षाकर्मी व अंटेडर दोनों ने अपनी शिकायत दर्ज कराई है।
घटना के संबंध में सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि लेबर रूम में सीनियर चिकित्सक का राउंड चल रहा था। इसके कारण परिजनों को अंदर जाने से रोक दिया है। वहीं लेबर रूम में पुरूष अंटेडर का जाना पूर्णतया प्रतिबंधित है। बावजूद अंटेडर के परिजन अंदर जाने की जिद कर रहे थे। इसी बाद को लेकर विवाद शुरू हुआ। बताया जा रहा है गायनी विभाग में मऊगंज अंतर्गत ग्राम ढखरा की रहने वाली सुषमा द्विवेदी को इलाज के लिए भर्ती कराया गया। उनके साथ वृद्ध महिला थी ऐसे में किसी काम से परिजन पर्ची लेकर अंदर जा रहे थे। जिसके कारण विवाद हो गया। पुलिस ने शुभम द्विवेदी और शिवम द्विवेदी को पकड़ा है।
No comments
Post a Comment