गणपति बाप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ... के आमंत्रण के साथ गणेश प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन

Wednesday, 18 September 2024

/ by BM Dwivedi


रहिये अपडेट, रीवा.
गणपति बाप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ के आमंत्रण के साथ गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन का बीहर एवं बिछिया नदी में निर्धारित किए गए घाटों में श्रद्धापूर्वक विसर्जन किया गया। इस दौरान पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहे। वहीं घरों में स्थापित प्रतिमाओं को नगर निगम द्वारा संचालित चलित कुंडों में विसर्जित किया गया। 

मंगवार को पंडलों में जगह-जगह पूजा और आरती के बाद बाजे-गाजे के साथ भक्त नाचते गाते हुए जुलूस निकाला। गणपति की झांकियां लेकर लोग बीहर नदी के करहिया घाट एवं बिछिया नदी के छतुरिहा घाट पहुंचे, जहां सुरक्ष के साथ प्रतिमाएं विसर्जित की गई। यहां  पुलिस सुरक्षा के साथ ही गोताखोर, नाव, तैराक समुचित प्रकाश, रस्सियों और बैरिकेटिंग के माध्यम से सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा न्यू बस स्टैंड, सिरमौर चौराहा एवं अस्पताल चौराहा, शिल्पी प्लाजा, जयस्तंभ आदि क्षेत्रों में चलित कुंड में भी प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। वहीं प्रतिंध के वावजूद लोगों ने बाबा घाट में भी प्रतिमाओं का विसर्जन किया। जुलूस में  अमहिया के राजा, रतहरा, फोर्ट रोड, खुटेही, पदमधर कॉलोनी, ढेकहा, बोदाबाग, अस्पताल चौक, चित्रगुप्त मंदिर, सिविल लाइन सहित शहर के अन्य गणेशोत्सव समितियां शामिल हुई। 

उत्कृष्ट समितियां होंगी पुरस्कृत

हिन्दू उत्सव समिति धर्म परिवार द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले समितियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया जाएगा। समिति के संरक्षक सुनील अग्रवाल ने बताया कि धर्म परिवार इस वर्ष सभी पंडालों को जिन्होंने गणेश की प्रतिमाओं की भव्य स्थापना की है उनको आगामी 22 सितम्बर को पुरस्कृत किया जायेगा। निर्णायक मंडल के प्रमुख महासचिव सुरेश विश्नोई, सदस्य युवा अध्यक्ष सुमित मांजवानी, नगर अध्यक्ष अनिल मिश्रा शामिल हैं। इस दौरान प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं विशेष पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved