NSUI कार्यकर्ताओं ने कालेजों में पुन: प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने की उठाई मांग

Monday, 2 September 2024

/ by BM Dwivedi


रहिये अपडेट, रीवा।
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने उच्च शिक्षा के अतिरिक्त संचालक कार्यालय पहुंचकर पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। जिसमें मांग उठाई गई है कि बड़ी संख्या में छात्र प्रवेश से वंचित रह गए हैं, इस कारण प्रवेश की प्रक्रिया की आगे तारीख बढ़ाई जाए। एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष पंकज उपाध्याय ने बताया कि आफलाइन सीएलसी के दौरान तकनीकी कारणों की वजह से सैकड़ों की संख्या में छात्र प्रवेश से वंचित रह गए हैं। इसी को लेकर मांग उठाई गई है कि प्रवेश प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाए और कालेजों में सीटों की संख्या बढ़ाई जाए। इस दौरान सत्यम मिश्रा, शिवम मिश्रा, शशिमोल तिवारी,  प्रतीक द्विवेदी, सत्यम शुक्ला, विमल पटेल, संजीव शुक्ला, मोहित शुक्ला सहित अन्य मौजूद रहे।


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved