GDC Rewa की छात्राएं समस्या लेकर पहुंची कलेक्ट्रेट, कलेक्टर चेंबर के बाहर दिया धरना, जानिये कैसे हो रही प्रताड़ित

Monday, 2 September 2024

/ by BM Dwivedi

रहिये अपडेट, रीवा। जीडीसी कालेज परिसर में मौजूद अनुसूचित जाति छात्रावास में रहने वाली छात्राएं अपनी समस्या लेकर सोमवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचीं। जहां पर कलेक्टर चेंबर के बाहर काफी देर तक वह धरने पर बैठी रहीं। इनकी अपने छात्रावास की अधीक्षिका और वहां पर कार्यरत कर्मचारियों के व्यवहार को लेकर समस्या थी। छात्रावास में रहने वाली निर्मला साकेत, संध्या प्रजापति सहित अन्य ने बताया कि उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है। छात्रावास में ठीक तरीके से भोजन तक की व्यवस्था नहीं है। कई छात्राओं ने कहा कि उन्हें भरपेट भोजन नहीं दिया जाता। यहां पर तैनात कर्मचारी अपने घर भोजन पैक कराकर ले जाते हैं और छात्राओं से कहा जाता है कि नहीं है। 

समस्या सुनने को तैयार नहीं
अधीक्षिका को समस्या बताने पर वह अपशब्दों का प्रयोग करती हैं। जब इस पूरे मामले की जानकारी प्राचार्य को दी गई तो वह भी कुछ सुनने को तैयार नहीं हैं और उल्टा छात्राओं को ही फटकार लगा रही हैं। छात्राएं कलेक्टर से मिलने के लिए अड़ी रहीं। डिप्टी कलेक्टर केपी पांडेय भी छात्राओं की बात सुनने पहुंचे लेकिन उन्हें वह कुछ भी बताने को तैयार नहीं थी। उनका कहना था कि वह कलेक्टर से ही मिलकर अपनी बात बताएंगी। कलेक्टर के लंच पर चले जाने के बाद भी सायं तक वह बैठी रहीं। सायं अपना ज्ञापन सौंपा और कार्रवाई की मांग उठाई है। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved