औषधीय पौधों की खेती और उद्यानिकी फसलों से चमकेगा किसानों का भाग्य, डिप्टी सीएम ने की रीजनल इन्वेस्टर्स मीट की समीक्षा

Friday, 27 September 2024

/ by BM Dwivedi

रहिये अपडेट, रीवा. कमिश्नर कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने 23 अक्टूबर को प्रस्तावित रीजनल इन्वेस्टर्स मीट के तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि विन्ध्य में औद्योगिक विकास की प्रबल संभावनाएं हैं। इन्वेस्टर्स मीट से पूरे क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। यहां कृषि आधारित उद्योगों की अपार संभावना है। औषधीय पौधों की खेती और उद्यानिकी फसलों से विन्ध्य के किसानों का भाग्य चमकेगा।

  उन्होंने कहा कि रीवा और शहडोल संभाग के सभी जिलों में उद्योगों की स्थापना के लिए पर्याप्त जमीन, पानी की उपलब्धता तथा पर्याप्त संख्या में श्रमिक उपलब्ध हैं। यहाँ निवेश करने वाले उद्यमियों को हर संभव सहायता दी जाएगी। वहीं कमिश्नर बीएस जामोद ने कहा कि इन्वेस्टर्स मीट की तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया कि सभी जिलों में औद्योगिक विकास केन्द्रों के निर्माण के लिए लगभग एक हजार हेक्टेयर जमीन सुरक्षित कर ली गई है। लिए पाँच हजार हेक्टेयर जमीन का भूमि बैंक बनाया जा रहा है। संभाग में पाँच नए औद्योगिक केन्द्र विकसित किए जा रहे हैं। बैठक में एमपीडीआईसी के कार्यकारी निदेशक यूके तिवारी, बालाजी वेपर्स के प्रतिनिधि उमंग पटेल, पतंजलि गु्रप के प्रतिनिधि संजीव जुत्सी तथा वैद्यनाथ ग्रुप के धीरेन्द्र गुप्ता ने विन्ध्य में निवेश की संभावनाओं के संबंध में जानकारियाँ दी। बैठक में कलेक्टर प्रतिभा पाल, अपर कमिश्नर अरूण परमार, वन मण्डलाधिकारी अनुपम शर्मा, कृषि महाविद्यालय के डीन संत कुमार त्रिपाठी, डीन आयुर्वेद कालेज दीपक कुलश्रेष्ठ तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved