रहिये अपडेट, रीवा. पूर्व अध्यक्ष विंध्य नायक श्रीनिवास तिवारी की 99वीं जयंती के अवसर पर एक संगोष्ठी एवं श्रद्धांजलि सभा राजेन्द्र शर्मा अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी रीवा की अध्यक्षता में अमहिया मे आयोजित की गयी। इस दौरान कांग्रेसजनों ने आत्मीय श्रद्धांजलि अर्पित की गई। संगोष्ठी में शर्मा ने कहा कि स्व. श्रीनिवास तिवारी का जीवन संघर्षो में व्यतीत हुआ। उनके कार्यो और जीवन में घटित होने वाले संस्मरणों का उद्वधरण देते हुए कहा कि वह सीख देते थे कि अपने मूल कार्यकर्ताओं को कभी नहीं छोड़ना चाहिए, ब्याज की लालच में आकर हम अपना मूलधन भी न गवाएं। वहीं सेमरिया विधायक अभय मिश्रा ने स्व. तिवारी को राजनीति का पुरोधा निरूपित किया और कहा कि तिवारी के आदर्शो पर चलकर हमे कांग्रेस पार्टी को मजबूत करना है। कार्यक्रम की आयोजक स्व. तिवारी की पौत्रवधु अरूणा तिवारी ने कहा कि बाबा के आदर्शो पर चलकर हम कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लेते है। संचालन सत्यनारायण तिवारी ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन गोंविद दास तिवारी ने व्यक्त किया।
कांग्रेस कार्यालय में दी गई श्रद्धांजलि
जिला कांग्रेस कार्यालय उर्रहट में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्व. श्रीनिवास तिवारी की 99वीं जयंती का कार्यक्रम महापौर अजय मिश्रा बाबा के मुख्य आतिथ्य एवं लखनलाल खण्डेलवाल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। सर्वप्रथम स्व. तिवारी के चित्र पर कांग्रेस जनों द्वारा माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर महापौर ने कहा कि स्व. तिवारी, सर्वहारा वर्ग के नेता थे, वे एक ऐसे व्यक्तित्व के धनी थे जो हमेशा दलितों, गरीबों एवं वंचितों की मदद के लिए तत्पर रहते थे। का संचालन एड. रवि तिवारी ने किया।
No comments
Post a Comment