रहिये अपडेट, रीवा. अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ग्रामीण भरी बरसात में छाता लगाकर ग्रामीण अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गए हैं। पाठशाला पहुंच मार्ग सहित बिजल की समस्या और बीपीएल में नाम जोड़ने की मांग कर रहे हैं। इनका कहना है जब तक उनकी मांग पूरी नहीं की जाएगी इसी तरह अनशन जारी रहेगा। अखिल भारतीय नौजवान सभा के तत्वावधान में जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान अंतर्गत ग्राम लेडुआ में मंगलवार को सुबह 11 बजे दिन से भारी बारिश के बाद भी ग्रामीणों ने अनशन शुरू किया है। उनकी प्रमुख मांगों में लेडुआ से ब्योहरा-461 प्राथमिक पाठशाला होते हुए हरिजन बस्ती तक पहुंच मार्ग का निर्माण, गांव में बिजली के खंभे टूटे हैं और केबल टूट जाने से बिजली बंद है।
लगभग तीन माह से हरिजन बस्ती का टांसफार्मर भी जला है, उसे तत्काल बदला जाय एवं गरीब परिवारों का बीपीएलए में नाम जोड़ने की मांग उठाई गए हैं। अनशन का नेतृत्व जिला पंचायत सदस्य लालमणि त्रिपाठी कर रहे है। अनशन में अखिल भारतीय नौजवान सभा के जिला प्रभारी शुभम उपाध्याय, संजय दुबे, सोनू पांडेय, विपिन द्विवेदी, शिव प्रसाद साकेत, मिथुन साकेत, अभय द्विवेदी, राजकुमार दुबे, आशीष कुमार मिश्रा, महादेव साकेत, रविशंकर साकेत, आशीष साकेत, रामदास साकेत, रामनिवास कोरी, संतोष तिवारी, अतुल तिवारी आदि शामिल हैं।
No comments
Post a Comment