Rewa News: एक ट्रैफिक सिग्नल के भरोसे पूरे शहर की यातायात व्यवस्था, जो है उसकी भी हो रही अनदेखी

Monday, 2 September 2024

/ by BM Dwivedi

रहिये अपडेट, रीवा। शहर की यातायात व्यवस्था इन दिनों बदहाली के आलम से गुजर रही है। हालात ये है कि विकसित हो रहे रीवा शहर में ट्रैफिक सिग्नल की व्यवस्था नहीं बन पाई है और जो है उसकी भी लोगों द्वारा अनदेखी की जाती है, वहीं चौराहों पर खड़ी यातायात पुलिस सिग्नल जंप करने वाले वाहनों तथा उसमें सवार लोगों को मूकदर्शक बनकर देखती रहती है।  

गाइडलाइन के मुताबिक शहर के सभी चौराहों में ट्रैफिक सिग्नल की व्यवस्था होनी चाहिए। लेकिन रीवा सिटी में कॉलेज चौराहे के अलावा किसी अन्य चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल नहीं है। यही वजह है कि शहर में प्रत्येक चौराहे पर पूरे दिन  जाम की स्थिति निर्मित होती है। यातायात पुलिस का महकमा भी इस ओर  ध्यान नहीं देता। ट्रैफिक पुलिस मूक दर्शक बनकर देखती रहती है। बतादें कि सिरमौर चौराहा शहर का सबसे व्यस्ततम इलाका माना जाता है। जहां भीड़ कंट्रोल करने के लिए फ्लाईओवर भी बनाया गया है। लेकिन अभी भी वहां भीड़ की मौजूदगी पहले जैसे ही रहती है बावजूद यहां ट्रैफिक सिग्नल बंद पड़ा है। सिरमौर चौराहा और कॉलेज चौराहे के साथ ही मार्तंड चौराहा, ढेकहा, घोड़ा चौराहा, और धोबिया टंकी इलाके में भी यातायात व्यवस्था बनाने के लिए ट्रैफिक सिग्नल की आवश्यकता है परंतु इन स्थानों की भी प्रशासन लगातार अनदेखी कर रहा है।

यातायात पुलिस चौराहों पर खड़े होकर सारा दिन ट्रैफिक व्यवस्था को बनाने का काम करती है। शहर के कुछ भीड़ भाड़ वाले इलाके हैं जहां सिग्नल की व्यवस्था नहीं है वहां भी हमारे पुलिसकर्मी व्यवस्था को बनाते हैं। सिग्नल जंप को लेकर आमजनता को सजगता बनानी होगी इसके बावजूद हमारे द्वारा हमेशा कार्यवाही की जाती है। 

अखिलेश कुशवाहा सूबेदार यातायात रीवा

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved