एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन, सीएम के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
रहिये अपडेट, रीवा। छात्र संगठन एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन किया। मांगों से जुड़ा ज्ञापन भी कलेक्टर को सौंपा गया है। जिसमें मांग उठाई गई है कि पेपर लीक पर कड़ा कानून बनना चाहिए। दोषियों को 20 वर्ष की सजा व 10 करोड़ का जुर्माना और जो इस पेपर लीक में जिम्मेदार हो उसकी बर्खास्तगी व संस्थान की मान्यता निरस्त की जानी चाहिए और यह नियम समस्त परीक्षाओं पर लागू हो। समस्त छात्रवृत्तियोंं पर लोक सेवा गारंटी लागू होनी चाहिए वह जिम्मेदार अधिकारियों के वेतन आहरण पर रोक जब तक छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं हो जाता तीन लाख सालाना से कम आय वाले समस्त छात्रों को छात्रवृत्ति के लिए योग्य घोषित करना चाहिए व छात्रवृत्ति का पोर्टल को सुगम बनाया जाए। महाविद्यालय व विश्वविद्यालय में सबको शिक्षा-सबको प्रवेश मिलना चाहिए। सीट वृद्धि के साथ-साथ नए पाठ्यक्रम के अनुरूप पसंदीदा विषय लेने की छूट मिलनी चाहिए, घिसे-पिटे सिलेबस की जगह रोजगार मूलक सिलेबस लागू हों। इस दौरान प्रमुख रूप से एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष पंकज उपाध्याय, प्रदेश सह सचिव निकिता शर्मा, सत्यम मिश्रा, शिवम मिश्रा शशिमॉल तिवारी, गौरव पांडे, शिवांशु शुक्ला, प्रतीक द्विवेदी, संस्कार त्रिपाठी सुशील साकेत, रहीश खान सहित अन्य मौजूद रहे।
0000000000
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments
Post a Comment