रीवा. निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे के निर्देशा पर प्रदूषण नियंत्रण कन्ट्रोल बोर्ड रीवा एवं नगर पालिक निगम के संयुक्त तत्वाधान में सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग की रोकथाम के लिए शहर में सघन अभियान चलाया गया। स्वच्छता के सहायक नोडल अधिकारी एवं मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड रीवा से नोडल अधिकारी द्वारा इस अभियान में समस्त दुकानदारों, व्यापारियों को सिंगल यूज प्लास्टि का उपयोग न करने हेतु समझाइस के साथ ही चालानी कार्रवाई भी की गई। यह कार्यवाही सब्जी मंडी, फोर्ट रोड एवं घोड़ा चौराहा के आसपास में की गई। इस दौरान 125 किलो अमानक पालीथीन, डिस्पोजल आदि विभिन्न प्लास्टिक के उत्पादों को जब्त किया गया। साथ ही 35 हजार की चालानी कार्रवाई की गई है। वहीं जिन दुकानदारों द्वारा कपड़े के थैले, कागज के लिफाफे, पत्तों से बने दोना का उपयोग करते पाया गया उन्हें प्रोत्साहित भी किया गया। कार्यवाही में स्वच्छता के सहायक नोडल अधिकारी एसके गर्ग, एसयूपी राम नारायण चतुर्वेदी, स्वास्थ्य अधिकारी बालगोविन्द्र चतुर्वेदी, मुरारी कुमार, उपयंत्री सुनील मिश्रा, अतिक्रमण प्रभारी रावेन्द्र शुक्ला आदि शामिल रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments
Post a Comment