रीवा में नवविवाहिता के साथ हैवानियत करने वाले आठ दरिंदों को पुलिस ने विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार कर लिया है। अब उनसे घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है। बता दें कि घटना गुड़ थाना क्षेत्र के भैरव बाबा पहाड़ी में हुई थी जहां युवती अपने पति के साथ घूमने आई थी। आधा दर्जन से अधिक आरोपियों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था। मामले में पुलिस ने शुक्रवार को एक आरोपी को पकड़ा जिसकी निशानदेही पर विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर तीन अन्य आरोपियों को पकड़ा है। एक आरोपी को छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों में राम किशन कोरी, दीपक कोरी, राजेश गुप्ता, सुनील कोरी, राजेंद्र कोरी, लवकुश कोरी और रजनीश कोरी शामिल हैं। आइए आपको सुनाते हैं पीड़िता के साथ उस दिन क्या हुआ और पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह का पूरे मामले में क्या कहना है।
दंपति भैरव बाबा पहाड़ी में घूमने आए थे
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक 21 अक्टूबर को दंपति भैरव बाबा पहाड़ी में घूमने आए थे वे मंदिर के थोड़ा आंगे पहाड़ी में नाले के पास बैठे थे इस दौरान कुछ दूरी पर पार्टी कर रहे आधा दर्जन से अधिक दरिंदे वहां पहुंच गए और उन्होंने पति को धमकाते हुए उसकी पत्नी को पकड़कर दूर ले गए इस दौरान आरोपियों ने पति को पेड़ से बांध दिया और फिर चार आरोपियों ने पति के सामने ही उसकी पत्नी के साथ दरिंदगी की . पति ने विरोध किया तो उसकी जमकर पिटाई की और वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी भी दी . आरोपी तकरीबन घंटे भर दरिंदगी का खेल खेलते रहे इस दौरान महिला और उसका पति रहम की भीख मांगते रहे लेकिन आरोपियों ने उनकी एक नहीं सुनी .
घटना के दूसरे दिन थाने पहुंचकर दर्ज कराई शिकायत
आरोपियों के चंगुल से छूटा दंपति इसकदर डरा और सहमा हुआ था कि चुपचाप अपने घर चले गए और फिर घटना के दूसरे दिन थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई . गुढ़ थाना प्रभारी शैल यादव के मुताबिक वारदात में आठ आरोपियों को नामजद किया गया है जिनमें से पांच संदेही युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है जबकि तीन की तलाश अभी जारी है . पुलिस के मुताबिक आरोपी स्थानीय युवक थे जिनमें से कुछ आरोपियों के ही रिश्तेदार शामिल है जो मऊगंज और नईगढ़ी के रहने वाले बताए जा रहे हैं . फिलहाल पुलिस घटना से जुड़े सभी साथियों को एकत्रित कर कारवाही करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है .
No comments
Post a Comment