मध्यप्रदेश के रीवा में नवविवाहित महिला से दरिंदगी की बेहद ही शर्मनाक और हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है . दंपति पहाड़ी इलाके में पिकनिक मनाने गया था . जहां सुनसान जगह पर दरिंदों की नजर उन पर पड़ गई .आरोपियों ने पति को पेड़ से बांध दिया और फिर पति के सामने ही पत्नी को बारी-बारी से दरिंदगी का शिकार बनाया . घटना की शुरुआत में आरोपियों की संख्या छह थी लेकिन पुलिस की जांच में अब आरोपियों की संख्या बढ़कर आठ हो चुकी है . जिनमें से पुलिस ने पांच संदेही युवकों को गिरफ्तार कर लिया है . जबकि तीन की तलाश जारी है . दंदगी की हद पार कर देने वाला यह मामला जिला मुख्यालय के गुढ़ थाना क्षेत्र में भैरव बाबा मंदिर से सटे इलाके का है . यह पूरी घटना 21 अक्टूबर को हुई जिसकी शिकायत 22 अक्टूबर को मिलने के बाद पुलिस ने एफआईआर तो दर्ज कर ली लेकिन इस मामले को दबाए रखा. इस पर पुलिस का कहना है कि आरोपियों तक पहुंचने के लिए घटना का खुलासा नहीं किया गया . वहीं इस मामले को दबाए रखने के पीछे रीवा में 23 अक्टूबर को आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव भी माना जा रहा है .
दंपति भैरव बाबा पहाड़ी में घूमने आए थे
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक 21 अक्टूबर को दंपति भैरव बाबा पहाड़ी में घूमने आए थे वे मंदिर के थोड़ा आंगे पहाड़ी में नाले के पास बैठे थे इस दौरान कुछ दूरी पर पार्टी कर रहे आधा दर्जन से अधिक दरिंदे वहां पहुंच गए और उन्होंने पति को धमकाते हुए उसकी पत्नी को पकड़कर दूर ले गए इस दौरान आरोपियों ने पति को पेड़ से बांध दिया और फिर चार आरोपियों ने पति के सामने ही उसकी पत्नी के साथ दरिंदगी की . पति ने विरोध किया तो उसकी जमकर पिटाई की और वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी भी दी . आरोपी तकरीबन घंटे भर दरिंदगी का खेल खेलते रहे इस दौरान महिला और उसका पति रहम की भीख मांगते रहे लेकिन आरोपियों ने उनकी एक नहीं सुनी .
घटना के दूसरे दिन थाने पहुंचकर दर्ज कराई शिकायत
आरोपियों के चंगुल से छूटा दंपति इसकदर डरा और सहमा हुआ था कि चुपचाप अपने घर चले गए और फिर घटना के दूसरे दिन थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई . गुढ़ थाना प्रभारी शैल यादव के मुताबिक वारदात में आठ आरोपियों को नामजद किया गया है जिनमें से पांच संदेही युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है जबकि तीन की तलाश अभी जारी है . पुलिस के मुताबिक आरोपी स्थानीय युवक थे जिनमें से कुछ आरोपियों के ही रिश्तेदार शामिल है जो मऊगंज और नईगढ़ी के रहने वाले बताए जा रहे हैं . फिलहाल पुलिस घटना से जुड़े सभी साथियों को एकत्रित कर कारवाही करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है .
No comments
Post a Comment