झारखंड और महाराष्ट्र चुनाव के साथ ही अन्य राज्यों के उपचुनाव की तरीकों का ऐलान, जानिए इलेक्शन का पूरा कॅल्कुलेशन

Wednesday, 16 October 2024

/ by BM Dwivedi

आगामी झारखण्ड और महाराष्ट्र चुनाव की तरीकों का एलान इलेक्शन कमीशन ने मंगलवार 15 अक्टूबर को कर दिया है.  इन दो राज्यों में विधानसभा चुनाव के साथ अलग - अलग राज्यों की 48 विधानसभा सीटों और दो संसदीय सीटों में होने वाले उपचुनाव भी कराए जाएंगे।   सबसे पहले बात करते हैं  महाराष्ट्र और झारखण्ड चुनाव की.  

गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को खत्म होने जा रहा है और कार्यकाल खत्म होने से मात्र 9 दिन पहले यहां चुनाव आयोजित कराए जाएंगे। महाराष्ट्र में कुल 288 सीटें हैं और यहां सरकार बनाने के लिए कम से कम 145 सीटें लानी होती हैं.  वर्तमान में महाराष्ट्र में NDA सरकार है जिसमे पास सभी दलों को मिलाकर 201 सीटें हैं जिसमे से सबसे ज्यादा 103 बीजेपी के पास हैं वहीं 39 और 37 सीटों के साथ अजीत पवार की NCP दूसरे और शिंदे की शिवसेना तीसरे स्थान पर है.  जबकि 9 छोटे दलों और 13 निर्दलीयों का समर्थन मिला हुआ है.  

वहीं कभी सत्ता में तो अब विपक्ष में बैठा महाविकास अघाड़ी दल जिसे आप महाराष्ट्र का INDI अलायंस कह सकते हैं उसके पास मात्र 67 सीटें हैं जिसमे सबसे ज्यादा 37 कांग्रेस के पास हैं. इस बार महाराष्ट्र चुनाव बड़ा ही दिलचस्प होने वाला है क्योंकि इंडि दल के बीच सीट शेयिंग को लेकर विवाद होना पक्की बात है और यही हाल NDA के साथ भी होने वाला है.  खैर महाराष्ट्र के 9.63 करोड़ वोटर्स 20 नवंबर को यहां नई सरकार बनाने के लिए वोट डालेंगे।  महाराष्ट्र में इलेक्शन कमीशन ने एक ही फेज में चुनाव आयोजित करने का फैसला किया है.  

अब बात करें झारखण्ड की तो झारखण्ड का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 में खत्म होगा।  इलेक्शन कमीशन ने झारखण्ड में दो चरणों में चुनाव कराने का फैसला किया है और डेट जारी कर दी हैं . झारखंड में टोटल 81 विधानसभा सीटें हैं और यहां सरकार बनाने के लिए कम से कम 41 सीटों में जीत जरूरी है.  वर्तमान में यहां UPA की सरकार है जिसे आप इंडि अलायंस की सरकार कह सकते हैं जिसमे सबसे ज्यादा  सीटें 27 JMM के पास हैं जबकि कांग्रेस के पास 18 ,  राजद के पद 1 और CPIM के पास एक सीट है यानी टोटल 47 जबकि विपक्ष में बैठी NDA में सबसे ज्यादा सीटें 24 बीजेपी के पास हैं और बाकि दो दलों के पास टोटल 4 सीटें हैं.  लोकसाभा चुनाव में यहां बीजेपी ने एक तरफा सीटें जीती थीं जिसका असर विधानसभा चुनाव में देखने को मिल सकता है.  खैर झारखण्ड के 2 . 6 करोड़ वोटर्स 13 नवंबर को पहले और 20 नवंबर को दूसरे फेज में झारखण्ड में नई सरकार बनाने के लिए वोट डालेंगे।  

बात करें 13 राज्यों की 48 विधानसभा सीटों में होने जा रहे उपचुनाव की तो 47 सीटों में 13 नंबर और केदारनाथ सीट में 20 नवंबर को चुनाव होंगे और सभी चुनाव के नतीजे एक ही दिन 23 नवंबर को जारी किए जाएंगे।  दोनों राज्यों में चुनाव की तरीकों का एलान हो गया है तो राजनीतिक दलों में तेजी भी आ गई है.  बहुत जल्द इंडि और NDA सीट शेयरिंग को लेकर फैसला लेंगे ,  अपने स्टार कैम्पनेर्स चुनेंगे , कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी करेंगे और हम आपको इन दोनों राज्यों में होने वाले चुनाव की हर अहम जानकारी देने का काम करते रहेंगे।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved