मध्यप्रदेश की अंडर 22 क्रिकेट टीम में रीवा के दो खिलाड़ी शामिल, सौम्य पाण्डेय एवं अधीर प्रताप सिंह ने बनायी टीम में जगह

Wednesday, 2 October 2024

/ by BM Dwivedi

 

रहिये अपडेट, रीवा.  मध्यप्रदेश की अंडर-22 क्रिकेट टीम की घोषणा बुधवार को इंदौर में की गई। जिसमें रीवा संभाग के दो दिग्गज खिलाड़ियों सौम्य पाण्डेय और अधीर प्रताप सिंह को शामिल किया गया है। ये दोनों ही खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की स्व. कर्नल सीके नायडू (अंडर-22) क्रिकेट प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। टीम मे शामिल 20 वर्षीय बामहस्त स्पिनर सौम्य पाण्डेय किसी परिचय को मोहताज नहीं है वो अंडर-19 विश्वकप में भारत की टीम के उपकप्तान थे तथा इस प्रतियोगिता मेें भारत की ओर से सर्वाधिक 18 विकेट लेकर रवि विश्नोई का पुराना रिकार्ड ध्वस्त करते हुये अपने नाम रिकार्ड दर्ज कराया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रीवा का नाम रोशन कर चुके हैं। वहीं दूसरे खिलाड़ी आफ  स्पिनर अधीर प्रताप सिंह भी विगत आठ वर्षो से लगातार मध्यप्रदेश की जूनियर व सीनियर टीम के लिये खेल रहे हैं। अधीर  मध्यप्रदेश की अंडर-22 टीम के कप्तान भी रह चुके है। 

इन दोनों खिलाड़ियों को प्रदेश की टीम में चयन होने पर आरडीसीए के संरक्षक नागेंद्र सिंह, अध्यक्ष राजीव खन्ना, सचिव कमल श्रीवास्तव, चेयरमैन केके सिंह, उपाध्यक्ष श्रीकांत देव सिंह, राजेश शुक्ला, डॉ. दीपक कपूर, संजय सिंह,  समीर टंडन, अरूण शुक्ला, फैज सिद्धीकी, जयंत खन्ना, फरीद खान, अजय मिश्रा, चंदू खुशलानी आदि ने कहा कि रीवा संभाग के लिए यह गौरव की बात है। 


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved