रीवा में आयोजित रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव में शामिल होने मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव का रीवा आगमन हो चुका है। सीएम भोपाल से हवाई यात्रा कर रीवा एयरपोर्ट पहुंचे। जहां से वह आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने से पहले एयरपोर्ट से सीधा सड़क मार्ग होते हुए भगवान महामृत्युंजय मंदिर पहुंचे। जहां भगवान महामृत्युंजय के दर्शन किये। इसके के बाद किला परिसर में ही स्वल्पाहार कर कार्यक्रम स्थल कृष्णराज कपूर ऑडिटोरियम के लिए रवाना हुए। जहां वह रीजनल इंडस्ट्रियल कलेव का शुभारंभ करेंगे।
बतादें कि, लंबे अर्से के बाद विंध्य में औद्योगिक विकास के लिए संसाधन पूरे करते हुए निवेश का माहौल तैयार किया गया है। अब यहां उद्योग स्थापित करने में आने वाली बाधाएं दूर हो गई हैं। पहली बार रीवा में रीजनल इंडस्ट्रियल कांक्लेव का आयोजन किया जा रहा है। जहां पर उद्योगपतियों का स्वागत करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी मौजूद रहेंगे। यहां पर उद्योग की संभावनाओं को बताया जाएगा। मुख्यमंत्री उद्योगपतियों से वन टू वन चर्चा करेंगे और सरकार की ओर से आश्वासन देंगे कि यहां पर निवेश करने पर किस तरह से मदद की जाएगी। इस कांक्लेव में शामिल होने के लिए करीब चार हजार से अधिक लोगों ने पंजीयन कराया है। प्रशासन द्वारा साढ़े चार से पांच हजार लोगों के बीच भोजन एवं बैठक की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 50 से अधिक देश के बड़े उद्योगपतियों ने पुष्टि की है। कुछ प्रमुख कंपनियों के प्रतिनिधि रीवा पहुंच भी चुके हैं। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ मंत्रिमंडल के कई सदस्य और विभागों के प्रमुख अधिकारी भी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में तीन हजार से अधिक प्रतिभागी एमएसएमई सेक्टर के शामिल होंगे। इस कांक्लेव में ऊर्जा, खनन, कृषि, डेयरी, खाद्य प्रसंस्करण, पर्यटन एवं हस्तशिल्प के साथ ही अन्य कई क्षेत्रों में निवेश की संभावना अधिक है। रीवा में आयोजित किया जाने वाला रीजनल कांक्लेव इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि अब यहां पर कनेक्टिविटी हर तरह की हो गई है। सभी जिलों में नेशनल हाइवे की सड़कें, रेलवे के साथ ही हवाई अड्डा भी शुरू हो चुका है। जल्द ही मालवाहक विमान भी उतर सकेंगे। पानी के लिए नहरें भी हर क्षेत्र में हैं। रॉ-मटेरियल पहले से उत्पादन के लिए मौजूद है। इस कारण कई ऐसे क्षेत्र हैं जिनके उद्योग स्थापित होने से इस क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी।
No comments
Post a Comment