रीवा। रीवा के नवनिर्मित एयरपोर्ट का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया। बनारस से वर्चुअली जुड़े प्रधानमंत्री ने कहा कि इस एयरपोर्ट के प्रारंभ होने से पर्यटन और व्यापार को गति मिलेगी। साथ ही यह भी कहा कि आने वाले दिनों में हर क्षेत्र में विकास कार्य तेजी से होंगे। तीसरे कार्यकाल में तीन गुना तेज गति से कार्य होगा। इस कार्यकाल में करीब सौ दिनों के भीतर १५ हजार करोड़ से अधिक के कार्य हो चुके हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारा ध्येय है कि जनता का पैसा जनता के उपयोग पर खर्च किया जाए। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार के समय भ्रष्टाचार की खबरें अखबारों की सुर्खियां बनती थी। परिवारवाद और तुष्टीकरण के चलते विकास बाधित होता रहा है। हम सबका साथ सबका विकास मंत्र पर आगे चलते हैं। एयरपोर्ट के लोकार्पण के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि रीवा अपार संभावनाओं वाला क्षेत्र है। यहां पर आने वाले समय में हवाई यात्रा सेवाओं का तो विस्तार होगा ही, साथ ही मालवाहक विमानों की सेवा प्रारंभ करने के भी इंतजाम किए जाएंगे। रीवा एयरपोर्ट परिसर में कंटेनर तैयार कराए जाएंगे। आने वाले समय में यहां पर उद्योग बढ़ेंगे, इसलिए दिल्ली-मुंबई से मालवाहक विभान पहुंचे इसके इंतजाम होंगे।
हर जिले में हवाई पट्टी बनेगी: मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अब तक भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और खजुराहो में एयरपोर्ट था। रीवा प्रदेश का छठवां एयरपोर्ट है। इसके साथ ही अभी प्रदेश में २५ हवाई पट्टियां हैं, सरकार ने तय किया है कि प्रदेश के हर जिले में हवाई पट्टी बनाई जाएगी। इसके लिए कार्य प्रारंभ कर दिए गए हैं। नए जिले जो बन रहे हैं वहां पर भी हवाई पट्टी बनाई जाएगी।
नदी जोड़ो योजना से रेवा का पानी रीवा आएगा: मुख्यमंत्री ने एक और घोषणा करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में नदी जोड़ो योजना शुरू की गई है। आने वाले दिनों में रेवा(नर्मदा) नदी का पानी रीवा-सतना तक आएगा। पहले रीवा राज्य की सीमा नर्मदा के किनारे तक थी इसलिए रेवा नदी के चलते रीवा नाम दिया गया था। अब राज्य की सीमा एक जिले तक सीमित रह गई है। इसलिए हमारा प्रयास है कि रेवा और रीवा का जुड़ाव आगे भी बना रहे।
No comments
Post a Comment