Rewa News: छज्जा सहित भरभराकर गिरी छत की सीलिंग, बाल-बाल बचे बिजली आफिस के कर्मचारी

Thursday, 24 October 2024

/ by BM Dwivedi

रीवा. पुराना पावर हाउस अमहिया स्थित वरिष्ठ लेखाधिकारी कार्यालय की छत की सीलिंग अचानक भर-भराकर गिर गई। जिससे कार्यालय में काम करने वाले कर्मचरी बाल-बाल बच गए। गनीमत रही कि उस समय उस कक्ष में कोई कर्मचारी वहां पर उपस्थित नहीं रह, अन्यथा गम्भीर घटना हो सकती थी। संबंधित कार्यालय द्वारा घटना की जानकारी सिविल विभाग सहित उच्च कार्यालय को लिखित रूप से दे दी गयी है।  किन्तु अभी तक मरम्मत कार्य शुरू नहीं किया गया है।

बताया गया है कि यहां वरिष्ठ लेखाधिकारी कार्यालय का स्थापना विभाग संचालित होता है, लेकिन यह भवन अत्यंत जर्जर हालत में है। इस भवन के चारों तरफ  गंदगी का साम्राज्य है और उचारों तरफ  बड़े-बड़े पीपल एवं अन्य बृक्ष भी हैं। लेकिन उस ओर किसी भी अधिकारी का ध्यान नहीं गया। दीवार और छत जर्जर हालत में है। जिसकी मरम्मत नहीं कराई जा रही है। वहीं इसी सितम्बर माह में में आफिस के चारों ओर घुटनें तक पानी भर गया था। जिससे कमरें शीलन भरी है और कार्यालय के दस्तावेज नष्ट हो रहे हैं। गंदगी की मुख्य वजह वृत्त कार्यालय की लापरवाही बतायी जा रही है। जिसके कारण पूरा भवन जर्जर होता जा रहा है। इस संबंध में मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कर्मचारी जनता यूनियन के प्रान्तीय उपाध्यक्ष पीएन नामदेव नें बताया कि संबंधित अधिकारी सहित सिविल विभाग के तात्कालिक अधीक्षण अभियंता सहित रीवा वृत्त के अधीक्षण अभियंता को इसकी जानकारी दी गई है। लेकिन जर्जर भवन की मरम्मत नहीं कराई जा रही है, जिससे बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved