Cricket: हर्षित दुबे की तूफानी पारी से सिंगरौली ने बनाये 6 विकेट पर 358 रन, मऊगंज के सामने मैच बचाने की चुनौती

Thursday, 24 October 2024

/ by BM Dwivedi

रीवा. डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन के आयोजकत्व मे खेली जा रही स्व. अजय शर्मा अंतरजिला क्रिकेट प्रतियोगिता (अंडर-18) के अंतर्गत अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के मैदान में ग्रुप बी का दूसरा मैच सिंगरौली एवं मउगंज की टीम के बीच आरंभ हुआ। मैच के पहले दिन का खेल सिंगरौली के ओपनिंग बल्लेबाज हर्षित दुबे के नाम रहा जिन्होने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुये 161 रनों की पारी खेली। दो दिवसीय मैच के पहले दिन टास जीत कर सिंगरौली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुये मऊगंज के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की तथा 61 ओवरों में ही 6 विकेट पर 358 रन बनाकर अपनी पारी डिक्लेयर कर दी। जिसमें विकेट कीपर बल्लेबाज हर्षित दुबे जिन्होने 117 गेंदों में 23 चौकों एवं 3 छक्कों की मदद से 161 रन बनाये। उनके अतिरिक्त राकेश विश्वकर्मा ने 54 रन, आकाश राय ने 53 रन नाट आउट एवं अभिनव यादव ने 44 रनों की  उपयोगी पारियॉ खेलीं। मऊगंज के रिषभ गौतम ने 2 विकेट लिये।  वहीं दिन का खेल खत्म होने के समय तक मऊगंज की टीम ने अपनी पहली पारी में  3 विकेट पर 71 रन बना लिये है। जिसमें काव्यांश सिंह 30 रन बनाकर नाट आउट हैं। 

मैहर की टीम 130 रनों पर सिमटी
सीधी के खिलाफ  दूसरे मैच में  मैहर पहली पारी 130 रनों पर सिमटी गई है। कृष्णा भार्गव ने जोरदार गेंदबाजी की। वहीं सीधी ने अपनी पारी में पहले दिन का खेल खत्म होने के समय तक 3 विकेट खोकर 162 रन बना लिये हैं। इस मैच में टास मैहर की टीम ने जीता व पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। लेकिन मैहर की टीम सस्ते में ही सिमट गई। वहीं सीधी की तरफ से कृष्णा वर्मा ने 59 रन बनाए, वहीं सिद्वार्थ मिश्रा 44 रन बनाकर नाट आउट हैं। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved