रहिये अपडेट, रीवा. चावल घोटाले के आरोपों का सामना कर रही सिरमौर की कृष्णा राइस मिल में बीती रात अचानक आग भड़क उठी। नगर परिषद के दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस घटनाक्रम से नुकसान का आंकलन नहीं लगाया जा सका है। राइस मिल संचालक ने आग लगने की घटना की आधिकारिक जानकारी नागरिक आपूर्ति निगम को नहीं दी है। इतना ही नहीं सिरमौर की स्थानीय पुलिस भी इससे अनभिज्ञ है। राइस मिल में अचानक भड़की आग में जहां लाखों रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है, वहीं राइस मिल संचालक द्वारा घटना के दूसरे दिन भी विभाग और पुलिस को सूचना नहीं दिए जाने पर सवाल भी उठाए जा रहे हैं। राइस मिल संचालक ने भी अपने यहां हुई नुकसानी की जानकारी सार्वजनिक नहीं की है। कृष्णा राइस मिल को लेकर लगातार शिकायतें की जाती रही हैं। बीते साल चावल जमा नहीं कराने की वजह से बैकुंठपुर में एफआईआर भी दर्ज की गई थी जिसमें इसका भी नाम शामिल है। वहीं हाल के दिनों में एफसीआई का चावल जमा नहीं कराने के मामले में जांच कराई गई, जिसके चलते मिल सवालों के घेरे में रही है। बीते महीने यहां पर दो जांचें हुई हैं। एक जांच टीम के पहुंचने पर संस्था की ओर से कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई। दूसरे में यह पता चला है कि चावल और धान दोनों की मात्रा कम पाई गई है। लगातार सवालों से घिरे मिलर्स के यहां आग लगने की घटना के कारण स्पष्ट नहीं होने की वजह से आग लगने के घटनाक्रम को संदिग्ध माना जा रहा है। कहा जा रहा है कि अब नुकसानी का हवाला देकर नए सिरे से डिपाजिट आर्डर जारी करवाकर पूर्व में किए गए घोटाले से खुद को बचाने के लिए भी यह साजिश का हिस्सा हो सकता है। हालांकि इस मामले में मिलर्स की ओर से कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments
Post a Comment