रहिये अपडेट, रीवा. अग्रवाल नवयुवक मंडल द्वारा आयोजित 20 दिवसीय महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव का समापन समारोह पूर्वक कृष्णा राजकपूर सभागार में किया गया। इस दौरान समाज के बच्चों ने जहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी। वहीं अतिथियों ने महोत्सव में आयोजित प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कार वितरित किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने आयोजन की सराहना की। साथ ही विशिष्ट अतिथि श्यामशाह मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. सुनील अग्रवाल व डॉ. अरुण अग्रवाल, ईशान गोयल ने पुरस्कार प्रदान किया। कार्यक्रम अध्यक्ष अग्रवाल समाज के अध्यक्ष एड. सुनील अग्रवाल एवं डॉ. राजेश सिंघल द्वारा प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रणत कनोडिया एवं सुनैना अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर मोहन लाल, जवाहर लाल, मदन मोहन, गणेश प्रसाद, सत्य नारायण, 102 वर्षीय ललिता देवी, मीना बंसल, नम्रता अग्रवाल, अजय अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, अमित अग्रवाल सहित समाज के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
No comments
Post a Comment