रीवा पुलिस विभाग में अहम भूमिका निभाने वाली डॉग राधा को दी गई विदाई, अब वृद्धाश्रम में अंतिम समय होगी सेवा

Monday, 11 November 2024

/ by BM Dwivedi

रीवा पुलिस विभाग में अहम भूमिका निभाने वाली डॉग राधा को आज सम्मान विदाई दी गई। पुलिस के लिए अनसुलझे केस बने हत्या, लूट, चोरी, डकैती जैसे महत्त्वपूर्ण केसों को सुलझाने में अहम भूमिका निभाने वाली राधा को रीवा में तकरीबन 10 साल अपनी सेवा देने के बाद आज भाव भीनी विदाई दी गई। सोमवार को डॉग राधा को रिटायरमेंट के बाद भोपाल के लिए रवाना किया गया। पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह की माने तो रीवा जिले में करीब 18 से अधिक गंभीर मामलों को सुलझाने वाली डॉग राधा का आगमन साल 2016 में हुआ था। जिले के साहपुर में 2017 में 5 वर्ष की मासूम बच्ची की हत्या का खुलासा करने में डॉग राधा की अहम भूमिका थी। इसी तरह साल 2019 में अतरैला हत्याकांड और डभौरा हत्याकांड का खुलासा भी डॉग राधा के माध्यम से किया गया था। साल 2020 में अज्ञात व्यक्ति की मौत के बाद उसकी खोज करने वाली डॉग राधा ही थी। सुहागी में एक लापता व्यक्ति को खोजने में वर्ष 2021 में राधा की अहम भूमिका थी। साल 2021 में पवार हत्याकांड का खुलासा भी डॉग राधा के माध्यम से किया गया। पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि हत्या जैसे गंभीर मामलों से लेकर चोरी डकैती लूट जैसे मामलों में भी राधा ने अहम भूमिका निभाई थी।

बताया गया कि अपने कार्यकाल के दौरान डॉग राधा गंभीर बीमारी से ग्रसित हो गई जिसका उपचार जबलपुर में बीते दो वर्ष तक चला, लेकिन डॉग राधा अब कैंसर रोग से पीड़ित हो गई थी। इलाज के उपरांत उसके रिटायरमेंट के बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय से विभिन्न अधिकारियों की मौजूदगी में डॉग राधा को भाव भीनी विदाई दी गई। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस विभाग से रिटायर होने के बाद डॉग राधा को मुख्यालय के द्वारा बनाए गए वृद्धाश्रम में रखा जाएगा। जहां उसकी अंतिम समय तक पूरी सेवा होगी। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved