पतंजलि ग्रुप ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मऊगंज जिले में पाँच हजार करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव भेजा

Wednesday, 27 November 2024

/ by BM Dwivedi


विंध्य क्षेत्र में औद्योगिक विकास के लिए रीवा में 23 अक्टूबर को रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया था। इस कॉन्क्लेव में विन्ध्य क्षेत्र में औद्योगिक निवेश के लिए कई प्रस्ताव मिले थे। इसमें पतंजलि ग्रुप के आचार्य बालकृष्ण ने सहभागिता निभाई थी। जिसके बाद अब पतंजलि ग्रुप ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को पत्र लिखकर मऊगंज जिले में पाँच हजार करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव भेजा है। इसके लिए ग्राम घुरेहटा में 175 हेक्टेयर भूमि आवंटित करने की माँग की गई है। इसमें कृषि पर आधारित औद्योगिक इकाईयों की स्थापना की जाएगी।

इस संबंध में क्षेत्रीय संचालक एमपीआईडीसी यूके तिवारी ने बताया कि पतंजलि ग्रुप विन्ध्य क्षेत्र में कृषि आधारित उद्योगों की स्थापना के लिए कार्ययोजना प्रस्तुत की है। इसमें फसल विविधीकरण, किसानों के प्रशिक्षण, बीज उत्पादक इकाईयों की स्थापना तथा खाद्य प्रसंस्करण इकाईयों की स्थापना को शामिल किया गया है। इस कार्ययोजना में किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त करने के साथ-साथ उनके कौशल उन्नयन और जागरूकता को बढ़ावा देने के आयामों को भी शामिल किया गया है। पतंजलि ग्रुप घुरेहटा में 175 हेक्टेयर भूमि में पाँच हजार करोड़ रुपए का निवेश करके विभिन्न इकाईयों की स्थापना करेगी। इससे लगभग पाँच हजार व्यक्तियों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। कार्ययोजना के लागू होने से मऊगंज जिले में औद्योगीकरण में तेजी आएगी।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved