रीवा शहर में एक शादी समारोह के दौरान दो लाख कैश चोरी का मामला प्रकाश में आया है। चोरों ने भीड़ का फायदा उठाते हुए रुपयों से भरे बैग को ब्लेड से काटकर नगदी रुपए पार कर दिए। यह घटना उस वक्त हुई जब बारात दरवाजे पर लगी थी और द्वारचार की तैयारी चल रही थी, तभी दुल्हन के पिता के बैग से रुपए गायब हो गए। दरअसल वैवाहिक समारोह के दौरान का यह मामला शहर के समान थाना क्षेत्र हनुमान वाटिका मैरिज गार्डन का है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी जुटाई। पुलिस की शुरुआती जांच में दो से तीन संदिग्ध सीसीटीवी कैमरे में नजर आए हैं, जिनके संबंध में अब पुलिस पता लगा रही है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक जिले के बैकुंठपुर निवासी माधव गुप्ता की बेटी का विवाह शहर के हनुमान वाटिका में आयोजित किया गया था। देर रात बारात जब दरवाजे पर लगी तो वधु पक्ष उनके स्वागत में लगा हुआ था और द्वार पूजा की तैयारी चल रही थी तभी भीड़ का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरों ने दुल्हन के पिता के बैग से नोटों की गड्डियां पार कर दी। बताया गया कि दुलहन के पिता ने बैग में 2 लाख कैश रखे थे जिस दौरान चोरों ने बैग में ब्लेड मार दिया और रुपया निकालकर रफू चक्कर हो गए। फिलहाल चोरी की इस घटना की शिकायत के बाद पीड़ित वधु के पिता का बुरा हाल है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने फिलहाल घटना की प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कर ली है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से संदिग्धों की पता तलाश कर रही है।
No comments
Post a Comment