रीवा-गोविंदगढ़ के बीच जल्द दौड़ेगी ट्रेन, गोविंदगढ़ रेलवे स्टेशन के उद्घाटन की तैयारी, जानिए कौन करेगा शुभारम्भ

Monday, 25 November 2024

/ by BM Dwivedi

रीवा। गोविंदगढ़ रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और अब अधिकारी इसके उद्घाटन की तैयारियों में लगे हुए हैं। ललितपुर-सिंगरौली रेल परियोजना के तहत गोविंदगढ़ में रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य कराया गया है उक्त रेलवे स्टेशन के निर्माण में कई बाधाएं आई। स्थानीय लोगों का एक लंबा आंदोलन भी यहां पर चला। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला व सांसद जनार्दन मिश्रा के प्रयासों से सारी बाधाएं दूर हुई। अब रेलवे स्टेशन पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया है यहां पर दो प्लेटफॉर्म बनवाए गए हैं और उनके बीच पैदल यात्रियों के लिए ब्रिज भी बनवाया गया है। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए टिकट काउंटर भी बनवाया गया है ताकि लोग आसानी से अपनी यात्रा यहां पर टिकट लेकर शुरू कर सके। वीडिओ में देखिये पूरा रेलवे स्टेशन -


गोविंदगढ़ रेलवे स्टेशन रेलवे स्टेशन का 30 नवंबर को रेलवे द्वारा उद्घाटन कराने का प्रयास किया जा रहा है। अभी यहां पर कौन-कौन सी ट्रेन आएंगी इसका शेड्यूल रेलवे द्वारा जारी नहीं किया गया है। माना यह जा रहा है किरीवा तक आने वाली कुछ ट्रेनों का विस्तार गोविंदगढ़ तक किया जा सकता है। गोविंदगढ़ रेलवे स्टेशन रीवा जिले का अब तीसरा स्टेशन बनने जा रहा है।

रीवा-गोविंदगढ़ के बीच जल्द ट्रेन दौड़ने वाली है डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला व सांसद जनार्दन मिश्रा के प्रयासों से गोविंदगढ़ रेलवे स्टेशन का काम पूरा हो चुका है रेलवे द्वारा 30 नवंबर को इस रेलवे स्टेशन का उद्घाटन प्रस्तावित किया गया है जिसका उद्घाटन डिप्टी सीएम करेंगे। आपको बता दें कि इस रेलवे लाइन का इंतजार काफी समय से रीवा जिले के लोग कर रहे थे। इससे गोविंदगढ़ के लोगों को रेलवे सुविधाओं का लाभ मिलेगा। हालांकि रीवा-गोविंदगढ़ के बीच कौन-कौन सी ट्रेन चलेंगी यह अभी तक रेलवे द्वारा शेड्यूल जारी नहीं किया गया है लेकिन माना यह जा रहा है कि रीवा तक आने वाली ट्रेनों को गोविंदगढ़ तक बढ़ाया जा सकता है। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved