रीवा। रबी सीजन की बोनी का कार्य प्रारंभ हो चुका है। ऐसे में हर किसान को खाद की जरूरत है। कई दिनों के इंतजार के बाद खाद आई लेकिन उसका वितरण ठीक तरीके से नहीं हो रहा है। करहिया मंडी परिसर के डबल लॉक सेंटर में रात से ही लोग लाइन में लगे रहे। एक दिन पहले भी देर रात तक लाइन में लगे किसानों को प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से कहा गया था कि दूसरे दिन आना। जब दूसरे दिन खाद के लिए रात करीब तीन बजे से ही लोग लाइन में लग गए और सुबह के करीब 11 बजे तक जब ताला नहीं खुला और कोई अधिकारी-कर्मचारी नहीं आए तो किसानों का गुस्सा भड़क उठा। मंडी परिसर के बाहर आए किसानों ने सड़क पर धरना दे दिया और देखते ही देखते जाम लग गया। इस बीच सीएसपी ऋतु उपाध्याय पहुंचीं और विपणन विभाग के अधिकारियों से बात कर किसानों को बताया कि शनिवार और रविवार शासकीय अवकाश होने की वजह से खाद वितरण नहीं हो रहा है। सोमवार को खाद का वितरण किया जाएगा, इसके लिए पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है। काफी देर तक चली समझाइश के बाद किसान शांत हुए और सड़क मार्ग खाली किया। दो दिन से डबल लॉक सेंटरों में किसानों की लंबी कतार लग रही है लेकिन उन्हें पर्याप्त जरूरत के हिसाब से खाद नहीं मिल पा रही है। किसानों ने कहा है कि कुछ अधिकारियों ने सोमवार से वितरण की बात कही है और कुछ 27 नवंबर को बुला रहे हैं। ऐसे में उनके मन में असमंजस की स्थिति है।
टोकन बांटने के बाद भी नहीं वितरित
दादर गांव के धर्मेन्द्र पांडेय ने बताया कि एक दिन पहले रात आठ बजे तक लाइन में लगे रहे। टोकन दिया गया लेकिन अब कहा जा रहा है कि अभी नहीं मिलेगी। इसी तरह मनभरण सेन, राजधर पटेल, रामरुचि पांडेय आदि ने कहा कि प्रशासन के अधिकारियों ने टोकन देने के समय यह नहीं बताया था कि शनिवार और रविवार को बंद रहेगा। इस वजह से रात तीन बजे से ही किसानों ने लाइन लगा ली थी। कुछ किसानों को 27 नवंबर को बुलाया गया है। जरूरत अभी और प्रशासन पेशियां बढ़ा रहा है।
No comments
Post a Comment