मऊगंज पुलिस एक बार फिर विवादों में घिर गई। बुधवार रात मऊगंज थाने में उस वक्त हड़कंप मच गया। [] जब थाना प्रभारी और भाजपा जिला उपाध्यक्ष के बीच नोक झोक के बाद बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता सहित अधिवक्ता थाने में पहुंच गई। थाना प्रभारी पर जिला उपाध्यक्ष से अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। आरोप है कि किसी मामले को लेकर भाजपा जिला उपाध्यक्ष थाना पहुंचे थे जहां थाना प्रभारी ने उनके साथ अभद्रता करते हुए कॉलर पकड़ कर घसीटने का प्रयास किया। इस बात को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं सहित अधिवक्ताओं का आक्रोश भड़क उठा और उन्होंने थाने का घेराव कर थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। फिलहाल मामले में मऊगंज एसपी रचना ठाकुर ने आक्रोशित लोगों को मामले की जांच करा कारवाई का आश्वासन दिया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments
Post a Comment