विजयपुर उप चुनाव की घटना को लेकर कांग्रेस का धरना, आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग

Wednesday, 20 November 2024

/ by BM Dwivedi

रीवा। कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने विजयपुर में विधानसभा उपचुनाव के दौरान हुई हिंसा के विरोध में धरना दिया। कलेक्ट्रेट परिसर में डाक्टर अंबेडकर की प्रतिमा के सामने बैठकर हिंसा के विरोध में आवाज उठाई। इस दौरान पार्टी के नेताओं ने कहा कि 13 नवम्बर को मतदान के दौरान हिंसक गतिविधियों एवं बाबा भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा तोड़ने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। पूर्व राज्यसभा सदस्य राजमणि पटेल ने कहा कि अंग्रेजों के नक्शे कदम पर चलने वाली केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार गोडसे की विचारधारा को पूरे देश मे थोपना चाहती है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा बाबा अम्बेडकर की विचारधारा को समाप्त करना चाहती है। कांग्रेस पार्टी गोडसे की विचारधारा को कभी भी देश व प्रदेश में नहीं पनपने देगी। इस दौरान कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष इंजी राजेन्द्र शर्मा ने राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन कलेक्टर के प्रतिनिधि को सौंपा। इस दौरान शर्मा ने कहा कि जिस तरह से विजयपुर में भाजपा से जुड़े असामाजिक तत्वों ने मिलकर मतदान को प्रभावित करने के साथ हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया, तथा रात में वहां के गोहटा गांव में दलित बस्ती में घुसकर तोड़फोड़ की तथा घरों में आगजनी व फसलों में आग लगाकर भारी क्षति की गई, साथ ही गांव में स्थापित बाबा भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति को तोड़ कर खण्डित कर दिया गया। इस घटनाक्रम के सहारे भाजपा के कार्यकर्ता दहशत फैलाकर मतदान करने से रोकना चाह रहे थे। इस प्रकार का कृत्य चिंताजनक है और स्वच्छ प्रजातंत्र के लिए यह घातक है। उक्त घटना को कारित करने वाले दोषियों के विरूद्ध तत्काल दण्डात्मक कार्यवाही करते हुए उन्हें गिरप्तार करने तथा गांव के निवासियों को उचित पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने की मांग उठाई गई है। इस दौरान पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी, शीला त्यागी, शिव प्रसाद प्रधान, गोविन्द दास तिवारी, रवि तिवारी, सज्जन पटेल, कुंवर सिंह, विनोद शर्मा, सत्यनारायण तिवारी, हर्षलाल शुक्ला, बृजवासी प्रसाद मिश्रा, वसीम राजा, मानवेन्द्र सिंह नीरज, डॉ अरूणा तिवारी, मुस्तहाक खान, अनूप सिंह चंदेल, लियाकत अली, रवि सुमित सिंह, दिनेश सेन सहित अन्य मौजूद रहे। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved