सीधी। मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार एवं प्राचार्य डॉ. आई.पी.प्रजापति के मार्गदर्शन में भारतीय ज्ञान परंपरा के अंतर्गत महाविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस की प्रतियोगिता सम्पन्न हुई । द्वितीय दिवस के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृष्णलाल पयासी सदस्य जिला पंचायत सीधी उपस्थित थे तो वही विशिष्ट अतिथि के रूप में रोहिणी रमण मिश्रा विधायक प्रतिनिधि जनपद पंचायत मझौली उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के डॉ. लक्ष्मीकांत कुशवाहा ने की । कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. दीपक अग्निहोत्री ने किया।
द्वितीय दिवस की प्रतियोगिताओं में लोक नृत्य (समूह नृत्य),समूह लोक गान एवं पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमे महाविद्यालय के छात्र/ छात्राओ ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। पोस्टर प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में डॉ कमलेश जायसवाल डॉ अनुराग तिवारी डॉ निशा सिंह थे तो लोक गान प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में डॉ अमिता खरे डॉ आकांक्षा मिश्रा प्रो.प्रवीण कुमार साकेत थे लोक नृत्य समूह की विधा के निर्णायक डॉ संगीता मिश्रा डॉ ज्योति रजक प्रो प्रवीण कुमार साकेत एवं डॉ आकांक्षा मिश्रा उपस्थित थी । कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन डॉ रामधारी जायसवाल ने किया । इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के डॉ सुरेंद्र गुप्ता डॉ संगीता मिश्रा डॉ पंकज मिश्रा डॉ राजेश कुमार पटेल श्री सुंदर लाल प्रजापति श्री अनिल केवट सहित महाविद्यालय के छात्र / छात्राय ऊपस्थित थे ।
No comments
Post a Comment