मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी चित्रकूट में दीपावली के दूसरे दिन गधों का ऐतिहासिक मेला लगता है। [] यहां फिल्मी सितारों के नाम पर गधे और खच्चर बेचे जाते हैं लेकिन इस बार मेले में सलमान और शाहरुख के साथ ही खलनायक के रूप में लॉरेंस बिश्नोई के नाम की भी एंट्री हुई है। जिसकी कीमत सलमान से भी ज्यादा है। दरअसल पांच दिवसी दीपदान मेले की खासियत यह है कि यहां गधों और खच्छरों का विशाल बाजार सजता है। बतादें कि गधों का यह ऐतिहासिक मेला मुगल शासक औरंगजेब के जमाने से लगता चला आ रहा है। गधों के इस बाजार में मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश समेत अलग-अलग प्रांतों के व्यापारी बेचने और खरीदने आते हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments
Post a Comment