मध्यप्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने दीपावली के अवसर पर क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान मिठाई के एक स्टॉल पर पहुंच कर जलेबी बनाईं। राज्य मंत्री अपने गृह विधानसभा क्षेत्र रैगांव के सिंहपुर मंडल अंतर्गत ग्राम मेढकानी गई थीं। वहां मेले सा माहौल था, लिहाजा दुकानें भी लगी हुई थीं। राज्यमंत्री की नजर एक स्टॉल पर पड़ी जहां जलेबियां बन रही थीं। वे स्टॉल पर पहुंचीं और जलेबी बनाने वाला कपड़ा हाथ मे लेकर उन्होंने खुद ही जलेबी बनाना शुरू कर दिया। बागरी ने बाकायदा जलेबियां तली और फिर उन्हें चाशनी में डुबोया। गरमा-गरम जलेबियां अपने साथ रहे कार्यकर्ताओं और वहां मौजूद अन्य लोगों को भी खिलाई और उस हलवाई को भी खिलाई जिसके स्टॉल पर वे जलेबी बना रही थीं। राज्यमंत्री ने चखने वालों से जलेबी का स्वाद भी पूछा। देखिये वीडियो -
No comments
Post a Comment