रीवा। बकरी लोड करके जा रहे ट्रक को रुकवा कर पत्रकारों की गैंग ने कार्रवाई की धौंस दिखाकर चालक से रुपए ऐंठ लिये । पूरे मामले की शिकायत ट्रक मलिक ने थाने में दर्ज करवाई है जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। ट्रक बकरियां लोड करके मंगलवार की रात रीवा से नागपुर जा रहा था। रात करीब 8:00 बजे ट्रक बाईपास के समय पहुंचा तभी फोरव्हीलर वाहन में सवार को पत्रकार वहां पहुंच गए। पत्रकार वाहन को चेक करने लगे और ड्राइवर को कार्रवाई की धमकी देकर गलत ढंग से बकरियों को ले जाने का आरोप लगाया और 50 हजार की मांग की। बाद में ट्रक चालक से 30 हजार में सौदा तय हुआ। पत्रकार चालक से रुपए लेकर चंपत हो गए। इस मामले की जानकारी मिलते ही वाहन मालिक सोनू चिकवा भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने चोरहटा थाने में चार-पांच पत्रकारों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाइ है जिसकी पुलिस जांच कर रही है। वाहन मालिक से बताया कि उनका वाहन बकरिया लोड करके नागपुर जा रहा था जिसको पत्रकारों ने रोक कर लूट की है। वही थाना प्रभारी आशीष मिश्रा ने बताया कि वाहन मालिक ने चार-पांच अज्ञात पत्रकारों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है जिसकी तस्दीक की जा रही है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसे आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments
Post a Comment