विंध्य क्षेत्र के प्रमुख व्यंजनों में शामिल रीवा का समोसा पूरे प्रदेश में मशहूर है। लेकिन बनाने वालों की लापरवाही से अब यह जहरीला और जानलेवा हो गया है। दरअसल रीवा के एक होटल का समोसा खाने से एक बच्चे की हालत बिगड़ गई। समोसे के अंदर आलू के साथ छिपकली थी, जिसे खाते ही बच्चे की हालत बिगड़ गई, उसका इलाज संजय गांधी अस्पताल के आईसीयू वार्ड में चल रहा है। दरअसल, शहर के दीनदयाल धाम पड़रा में संचालित सुरेश होटल में खाने की जगह जहर परोसा जा रहा है, लेकिन इस पर खाद्य विभाग की नजर नहीं पड़ रही। परिजनों के मुताबिक घटना के तुरंत बाद होटल संचालक को इस बात की सूचना दी गई, लेकिन इसके बाद भी होटल में धड़ल्ले से जहरीला खाद्य पदार्थ बेचा जा रहा था।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments
Post a Comment