पूरे प्रदेश में मशहूर रीवा के समोसे को लापरवाही ने बना दिया जहरीला और जानलेवा, ICU में पहुंचा बच्चा

Friday, 8 November 2024

/ by BM Dwivedi

विंध्य क्षेत्र के प्रमुख व्यंजनों में शामिल रीवा का समोसा पूरे प्रदेश में मशहूर है।  लेकिन बनाने वालों की लापरवाही से अब यह जहरीला और जानलेवा हो गया है। दरअसल रीवा के एक होटल का समोसा खाने से एक बच्चे की हालत बिगड़ गई। समोसे के अंदर आलू के साथ छिपकली थी, जिसे खाते ही बच्चे की हालत बिगड़ गई, उसका इलाज संजय गांधी अस्पताल के आईसीयू वार्ड में चल रहा है। दरअसल, शहर के दीनदयाल धाम पड़रा में संचालित सुरेश होटल में खाने की जगह जहर परोसा जा रहा है, लेकिन इस पर खाद्य विभाग की नजर नहीं पड़ रही। परिजनों के मुताबिक घटना के तुरंत बाद होटल संचालक को इस बात की सूचना दी गई, लेकिन इसके बाद भी होटल में धड़ल्ले से जहरीला खाद्य पदार्थ बेचा जा रहा था।



No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved