आईएएस की कोचिंग देने वाले मोटिवेशनल स्पीकर और मशहूर टीचर अवध ओझा आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। अरविंद केजरीवाल एवं सीएम मनीष सिसोदिया के साथ वह आम आदमी पार्टी मुख्यालय पहुंचे। जिसके बाद वो दिल्ली में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। यही नहीं वो दिल्ली में किसी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। बतादें कि अवध ओझा यूपी को गोंडा शहर के रहने वाले हैं और अपनी पढ़ाने के खास तरीके को लेकर चर्चित रहते हैं। सोशल मीडिया पर भी उन्हें काफी पसंद किया जाता है। आए दिन वो अपनी बातों और बयानों को लेकर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं।
अवध ओझा का पूरा नाम अवध प्रताप ओझा है। शुरुआती पढ़ाई-लिखाई उन्होंने गोंडा से ही की। ग्रेजुएशन के बाद वह यूपीएससी की तैयारी करने दिल्ली चले गए। वह यूपीएससी मेन्स क्लियर नहीं कर पाए, जिसके बाद उन्होंने पढ़ना छोड़ कर पढ़ाना शुरू कर दिया।
शुरुआत में उन्होंने प्रयागराज में अपने एक दोस्त की कोचिंग में पढ़ान शुरू किया। शुरुआती दिनों में उनके पढ़ाने का तरीका इतना खराब था कि छात्र उनके नाम से कोचिंग छोड़ देते थे। बाद में अवध ओझा ने अपने पढ़ाने के तरीकों में बदलाव किया और फिर धीरे-धीरे छात्रों के बीच लोकप्रिय होने लगें। मौजूदा समय में वह अपने पढ़ाने के अलग अंदाज से ही छात्रों के पसंद बने हैं। उन्होंने कई बड़े कोचिंग संस्थानों में पढ़ाया और फिर IQRA IAS के नाम से अपनी कोचिंग शुरू की।
बतादें कि अवध ओझा के पिता पोस्टरमास्ट थे और उनकी मां सरकारी वकील। साल 2007 में उन्होंने मंजरी ओझा से शादी की थी। उनके तीन बेटियां बुलबुल, गुनगुन, और पिहू हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उनकी कुल संपत्ति करीब 11 करोड़ रुपए है। हालांकि एक इंटरव्यू में ओझा ने बताया था कि सोशल मीडिया से इन्हे कोई कमाई नहीं होती है।
No comments
Post a Comment