रीवा। शहर के लक्ष्मणबाग परिसर में सामूहिक उपनयन संस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। अनुराग मेमोरियल सेवा संस्थान ब्रह्म शक्ति द्वारा आगामी 16 जनवरी को 21 बटुकों का सामूहिक व्रतबंध उपनयन संस्कार का आयोजन करने की तैयारी शुरू की गई है। समिति के सचिव कौशलेश मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी बैठक आयोजित की गई, जहां पर तय किया गया है कि इच्छुक परिवार अपने 6 से 16 वर्ष के बटुकों का नि:शुल्क पंजीयन कराकर व्रतबंध कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं। इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों की ओर से भी सहयोग दिया जाएगा। व्रतबंध में शामिल होने वाले बटुकों के परिवार से किसी भी प्रकार का खर्च नहीं लिया जाएगा। कार्यक्रम मेंं भोजन प्रसाद व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। तैयारी बैठक में पंडित दीनानाथ शास्त्री, जयराम शुक्ला, डॉ महेश शुक्ला, डॉ अजय शंकर पांडेय, डॉ एचएन गौतम, अमृतलाल मिश्रा, विजय त्रिपाठी, डब्बू पांडेय, डॉ अमिताभ मिश्रा, अभिनव मिश्रा, डॉ सोनल शर्मा, डॉ राहुल शर्मा, डॉ संतोष पांडेय, डॉ जितेंद्र शुक्ला, पंकज तिवारी, अजय शुक्ला, रघुवर शरण, नवीन मिश्रा, नीरज मिश्रा आदि मौजूद रहे।
No comments
Post a Comment