Chitrangan International Film and Theater Festival: चित्रांगन अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म एवं नाट्य महोत्सव के पोस्टर का हुआ विमोचन

Saturday, 28 December 2024

/ by BM Dwivedi

Chitrangan International Film and Theater Festival: कला के क्षेत्र में रीवा को विश्व पटल पर स्थापित करने वाले चित्रांगन अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म एवं नाट्य महोत्सव के पांचवें आयोजन का पोस्टर विमोचित शुक्रवार को हुआ। पोस्टर का विमोचन मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल के द्वारा सम्पन्न हुआ। चित्रांगन महोत्सव के पाँचवे संस्करण का आयोजन 20 से 24 फरवरी तक होगा। जिसमें देश के प्रसिद्ध कलाकार, अभिनेता एवं म्यूजिक बैंड अपनी प्रस्तुति देंगे। रंग उत्सव नाट्य समिति द्वारा प्रति वर्ष इस महोत्सव का आयोजन किया जाता है।

बतादें कि फेस्टिवल डायरेक्टर अंकित मिश्रा एवं शुभम पाण्डेय ने बताया कि दर्शकों द्वारा प्रत्येक वर्ष चित्रांगन को सराहा जाता है और इसी क्रम में इस वर्ष आयोजन को और भी भव्य स्वरूप प्रदान करते हुए तीन दिवस की जगह पाँच दिवस तक आयोजित किया जाएगा। इस वर्ष आयोजन में फ़िल्म एक्टर रघुबीर यादव, पंचायत वेब सीरिज़ के अभिनेता दुर्गेश कुमार, देश में धूम मचाने वाले साधो बैंड की प्रस्तुति होगी।

इस वर्ष दुनिया के 60 देशों से कई फिल्म्स एवं शार्ट फिल्म्स आई हैं जिनमे से चुनिंदा फिल्मों का प्रदर्शन भी निःशुल्क किया जाएगा। फ़िल्म, नाटकों, लोककला एवं संगीत से सजे इस आयोजन को लेकर तैयारियाँ प्रारंभ हो गई है। रंग उत्सव नाट्य समिति के सभी कलाकार भी अपनी प्रस्तुति एवं महोत्सव की तैयारी एक साथ कर रहे हैं।

पोस्टर विमोचन सत्र में राजेन्द्र शुक्ल ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह कार्यक्रम रीवा को विश्व पटल पर स्थापित करने में महती भूमिका निभा रहा है। जहाँ एक ओर अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकार रीवा में अपनी सहभागिता निभाते हैं वही स्थानीय कलाकारों को इस मंच के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन करने का अवसर मिलता है। इस अवसर पर कलाकार विभु सूरी, राज तिवारी भोला, अखंड प्रताप सिंह, गौरव सिंह, विशेष मिश्रा, आदर्श दीक्षित, दीपक पटेल, रेहान खान, ऋषव पाण्डेय सहित अन्य उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved