रीवा शहर के वार्ड क्रमांक -9 बोदाबाग में घर के आगन में बने टर्फ विकेट में प्रैक्टिस करने वाली सूची उपाध्याय के नाम एक और उपलब्धि में शामिल हो गई है। सूची का चयन 5 जनवरी से चेन्नई में आयोजित होने वाली चैलेंजर ट्रॉफी की इंडिया-डी टीम में किया गया है। 11 सदस्य टीम में सूची का नाम शामिल है। यह उपलब्धि उनके द्वारा किए जा रहे लगातार धुआधार प्रदर्शन के चलते मिली है। बतादें कि वर्तमान में सूची मध्य प्रदेश के सीनियर रणजी टीम में शामिल हैं और ओडीआई प्रतियोगिता में खेल रही हैं। सोमवार को मध्य प्रदेश का फाइनल मैच बंगाल के साथ राजकोट में खेला जाएगा।
बता दें कि मध्य प्रदेश टीम को फाइनल मुकाबले तक ले जाने में सूची की अहम भूमिका रही है। उन्होंने सेमीफाइनल में पांच विकेट शुरुआती ओवरों में हासिल कर मुंबई टीम के बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाया दिया था। बता दें कि सूची ने शुरुआत में क्रिकेट का प्रशिक्षण रीवा के कोच इंद्रदेव भारती उर्फ स्वामीजी से प्राप्त किया। उनके द्वारा सूची को क्रिकेट की बारीकियां सिखाने के लिए खेल मैदान नहीं था तो घर के सामने आंगन में ही टर्फ विकेट पिच खुद के पैसे से खर्च कर बनाई और सूची को इस मुकाम तक पहुंचाने में विशेष योगदान निभाया है।
No comments
Post a Comment