रीवा। अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा के 12वें दीक्षांत समारोह [12th Convocation Ceremony of Avinash Pratap Singh University Rewa] में पहुंचे राज्यपाल मंगूभाई पटेल [Governor Mangubhai Patel] ने छात्रों को उपाधियां और गोल्ड मेडल वितरित किए। इस दौरान राज्यपाल ने राज्यपाल ने एक कहानी भी सुनाई,
जिसमें बताया कि एक युवक की शादी होने के बाद वह अपनी पत्नी के साथ अलग रहने चला जाता है। उसकी भी जब संतान हुई तो करीब चार साल का बेटा एक दिन लातपा हो जाता है। यह सुनकर बच्चे की मां बेहोश हो जाती है। कुछ घंटे के बाद बच्चा मिल जाता है और उसकी मां प्रसन्न हो जाती है। इस घटनाक्रम को सुनकर युवक के माता-पिता भी आए थे और जब वह जाने लगे तो बहू ने कहा मां-बाबूजी आप लोग बीच-बीच में आते रहा करिए। तब उसकी सास ने समझाया कि तुम्हारा चार साल का बेटा कुछ घंटे के लिए लापता हुआ तो बेहोश हो गई। हमारा तो 30 वर्ष का बेटा तुम्हारे पास चला आया है, सोचो हमारा क्या हाल होगा। यह कहानी सुनाते हुए राज्यपाल ने कहा कि जीवन में कोई भी परिस्थिति आए अपने मां-बाप को नहीं भूलना।
No comments
Post a Comment