Rewa News: सड़क पर बने भवन को बुलडोजर लगाकर गिराया, मुख्य मार्ग में आवागमन में बना हुआ था बाधक

Wednesday, 11 December 2024

/ by BM Dwivedi

रीवा। शहर के सिरमौर चौराहे से नीमचौराहा मार्ग के बोदाबाग में सड़क पर बना मकान आवागमन को बाधित कर रहा था। जिसे हटाने के लिए कई बुलडोजर नगर निगम की ओर से लगाए गए। इस दौरान तहसीलदार सहित अन्य प्रशासनिक अमले के लोग भी शामिल रहे। सुरक्षा कारणों की वजह से बड़ी संख्या में पुलिस बल भी बुलाया गया था, जिससे किसी तरह की अशांति नहीं होने पाई। इस भवन का निर्माण कर अतिक्रमण करने वालों को लगातार नोटिस जारी की जा रही थी। इसके बावजूद संबंधित द्वारा न तो अतिक्रमण स्वयं हटाया गया और न ही कोई जवाब दिया गया। इतना ही नहीं कार्रवाई रुकवाने के लिए कई प्रयास भी किए गए। इस पर नगर निगम और तहसीलदार ने मिलकर संयुक्त रूप से कार्रवाई की योजना बनाई और पुलिस बल के साथ अधिकारी मौके पर पहुंचे। नगर निगम का दावा है कि स्वीकृत मानचित्र के विरूद्ध एवं सड़क पर यातायात बाधित करने वाले अनाधिकृत निर्माण को हटाये जाने के लिए कई बार संबंधित से कहा गया था लेकिन किसी तरह की गंभीरता नहीं बरती गई गई। 

यहां पर वार्ड आठ में गुलाबकली साकेत एवं रमेश कुमार साकेत निवासी नीम चौराहा द्वारा स्वीकृत मानचित्र के विरूद्ध अनाधिकृत निर्माण करते हुये सड़क पर यातायात बाधित किया गया था। इसी प्रकार अर्चना देवी द्वारा स्वीकृत मानचित्र के विरूद्ध अनाधिकृत निर्माण कर यातायात बाधित किया गया था। उक्त अतिक्रमण को हटाने के लिए बुलडोजर का प्रयोग किया गया। इस कार्रवाई के दौरान प्रमुख रूप से तहसीलदार शिवशंकर शुक्ला, यतीश शुक्ला नायब तहसीलदार, एचके त्रिपाठी जोनल अधिकारी,  नगर निगम के सहायक यंत्री एसके गर्ग, उपयंत्री रमेश सिंह, अतिक्रमण प्रभारी सुखेन्द्र चतुर्वेदी, ज्ञानेंद्र द्विवेदी एवं पुलिस बल के अधिकारी मौजूद रहे।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved